Pakistan की शाहबाज शरीफ सरकार का गठन हो गया है। 34 मंत्रियों और 3 सलाहकारों सहित कुल 37 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन आज सम्पन्न हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार मंत्रिमंडल के सदस्यों का शपथ ग्रहण कल यानी सोमवार को होना था लेकिन राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के मना करने और उनके अवकाश पे चले जाने की वजह से 37 सदस्यीय मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण आज पाकिस्तानी सीनेट में सम्पन्न हुआ। 37 सदस्यीय मंत्रिमंडल को शपथ सीनेट अध्यक्ष सादिक संजारानी ने दिलवाई। बता दें कि हाल ही में PML-N नेता शाहबाज शरीफ के नेतृत्व में गठबंधन ने असेम्बली में PTI सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये अपदस्थ किया है।
इस पोस्ट में
Pakistan की नई सरकार में शामिल हुए मंत्रियों ने परम्परा के अनुसार कुरान की आयतें पढ़कर शपथ ग्रहण की । बता दें कि इस्लामिक मुल्क पाकिस्तान में कुरान की आयतें पढ़कर शपथ ग्रहण ली जाती है । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी 2018 में सत्ता में आने पर शपथग्रहण में कुरान की आयतें पढ़कर शपथ ली थी ।
बता दें कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी अंत तक मुंह फुलाये रहे । जानकारों के मुताबिक राष्ट्रपति को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है । जिस तरह से शरीफ सरकार ने PTI सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सत्ता से हटाया है और जो भी पिछले महीने हुआ उससे राष्ट्रपति गुस्से में बताए जाते थे । यही कारण रहा कि उन्होंने कल तयशुदा कार्यक्रम के बावजूद नई सरकार को शपथग्रहण नहीं करवाया जिससे आज सीनेट के अध्यक्ष को यह कार्य करना पड़ा ।
PML-N, PPP, MQM-P सहित अन्य दलों की मिली जुली सरकार का आज शपथग्रहण हो गया है । 34 मन्त्रियों और 3 सलाहकारों सहित कुल 37 सदस्यों ने कुरान की आयतें पढ़कर शपथ ली । प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बताया कि मंत्रिमंडल में सदस्यों की नियुक्ति गठबंधन में शामिल पार्टियों से विचार- विमर्श करने के बाद बनाया गया है । जहां PML-N की मरियम औरंगजेब को सूचना मंत्री बनाया गया है वहीं आजिम नाजिर तरार को कानून मंत्री नियुक्त किया गया है ।
वहीं अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाई गई PTI सरकार में सूचना-तकनीक मंत्री रहे MQM-P(मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान) के अमीनुल हक को इस सरकार में भी यही पद मिला है । बता दें कि MQM इमरान सरकार में सहयोगी पार्टी थी जबकि पिछले महीने उसने PTI गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया था जिससे इमरान सरकार असेम्बली में अल्पमत में आ गयी थी। MQM अब PML-N और PPP के साथ गठबंधन में सहयोगी पार्टी है ।
वहीं बात करें Pakistan पीपुल्स पार्टी की हिना रब्बानी खार की तो उन्हें इस सरकार में राज्य मंत्री(विदेश मंत्रालय) बनाया गया है । अन्य कुछ चर्चित नामों में PML-N के अहसान इकबाल को योजना विकास मंत्री, राना सनाउल्लाह को ग्रह मंत्रालय सौंपा गया है ।
गाना गा कर पैसे माँगने वाले ये बाबा-दादी के गले में सरस्वती विराजमान है गुरु रंधावा कर चुके है तारीफ
सरकार गठन और मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथग्रहण के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने मुलाकात की । पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर थी । हालांकि इस मुलाकात की अन्य जानकारियां बाहर नहीं आ सकीं लेकिन माना जा रहा है कि जनरल बाजवा और नवनियुक्त प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बीच आपसी तालमेल सहित अन्य मुद्दों पर अहम चर्चा हुई होगी।