Pakistan Minister Fawad Chaudhry: Press conference में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब इमरान खान Government के सूचना मंत्री फवाद चौधरी पत्रकारों से भिड़ गए। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पत्रकारों से जमकर बहस की तथा उन पर पैसे (Money) लेने का भी आरोप लगाए। Supreme Court के बाहर चल रही Press conference में सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पत्रकारों से यह कहा कि आप तो किराए के हैं।
सूचना मंत्री ने पत्रकारों से यह पूछा था कि फराह खान देश छोड़कर कैसे भाग गई तो वो भड़क गए। इस घटना का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल इसके बाद से ही पत्रकारों तथा मंत्री फवाद के बीच बहस बाजी बहुत तेज हो गई। पत्रकारों ने नारे लगाने भी शुरू कर दिए। उन्होंने यह कहा कि सरकार की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। हालांकि पत्रकारों ने भी सूचना मंत्री फवाद से माफी मांगने को भी कहा, लेकिन उन्होंने साफ-साफ इनकार कर दिया। इसके बाद से ही पत्रकारों ने Press conference का बहिष्कार कर दिया।
इस पोस्ट में
Pakistan Minister Fawad Chaudhry बता दें कि फराह खान पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की बहुत ही करीबी दोस्त हैं। वो देश को छोड़कर विदेश फरार हो गई हैं। बताया यह जा रहा है कि वो 90 हजार डॉलर लेकर भागी है। यहां तक की उनकी प्लेन में बैठी हुई एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। खबर यह भी है कि अगर पाकिस्तान में नई सरकार बनती है तो उन्हें Arrest भी किया जा सकता है।
दूसरी तरफ AIY News (एआईवाई न्यूज) के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सनसनीखेज वाला खुलासा किया है कि इमरान खान की अगुवाई वाले पीटीआई सरकार का भी तख्तापलट करने की धमकी देने वाले खत से पहले भी उन्हें एक Call आई थी। जिसमें पीएम इमरान खान को रूस दौरा रद्द करने की भी बात कही गई थी।
AIY News के एक program में कुरैशी ने यह कहा था कि किसी भी देश ने पाकिस्तान को फोन किया तथा यह कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना रूस दौरा रद्द कर देना चाहिए।
Pakistan Minister Fawad Chaudhry आपको बता दें कि Pakistan Peoples Party के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के साथ ही साथ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने अभी हाल ही में कई बार फराह खान का उल्लेख किया तथा उन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप भी लगाया। उनके मुताबिक फराह खान ने कोई सार्वजनिक पद नहीं संभाला था तथा ना ही वो PTI की सदस्य थी। चूंकि आरोपों का जवाब देते हुए निवर्तमान पीएम इमरान खान के करीबी शाहबाज गिल ने यह कहा था
Pakistan Minister Fawad Chaudhry कि मरियम ने बुशरा की दोस्त को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया था, क्योंकि उन्हें उनकी आलोचना करने का कोई आधार ही नहीं मिला था।
पाई पाई जोड़ कर बच्चों के लिए घर बनवाया था और बच्चे ही घर से निकाल दिए
Pakistan media report में कुछ लोगों के हवाले से यह कहा गया है कि दूसरा के पास 2 जिन्न है। उनके जरिए ही वो काला जादूगर अपनी इच्छा पूर्ति भी कराती हैं। इन जिन्नों को वो पका हुआ मांस भी खिलाती हैं। बुशरा का इरमान तथा उनकी Party PTI पर खास प्रभाव है। कहा तो यह भी जाता है कि PTI में उसने अपना एक अलग ही गुट बना लिया है। वो अक्सर बुर्के में ही रहती हैं। हालांकि उसे गॉडमदर का भी दर्जा दिया गया है।
वहीं पर अगर विपक्ष नेता शहबाज शरीफ की माने तो पीएम इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी संकट टालने के लिए काला जादू कर रहे हैं। यहां तक कि जिंदा मुर्गी भी जलाए जा रहे हैं।