Optical Illusion: अक्सर लोग अपने दिमाग एवं आंखों को तेजतर्रार बनाने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों को सॉल्व करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। आपने भी रहस्य से जुड़ी कई सारी तस्वीरों को अभी तक सॉल्व किया होगा। ऐसी तस्वीरें हमारे सामने आ जाती है जो देखने में तो काफी आसान होती हैं। लेकिन उनमें छिपे रहस्यों को ढूंढने में हालत काफी खराब हो जाती है। अभी भी इस तरह की एक तस्वीर लेकर हम आपके बीच आए हैं।
इस पोस्ट में
हम आज आपके लिए फिर से एक ऐसा optical illusion लेकर आए हैं। जो social media पर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस Optical illusion में इंसानों के बीच तीन उल्लू छिपकर बैठे हुए हैं। लेकिन उसे ढूंढने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है। अगर आप छिपे उल्लू को 20 सेकेंड के अंदर ढूंढ लेते हैं। तो फिर आप सुपर जीनीयस कहलाएंगे। तो फिर देर किस बात की है। दौड़ाइए अपनी चील जैसी नजर और ढूंढ निकालिए उन उल्लू को।
हमें पूर्ण विश्वास है कि यह तस्वीर आपके दिमाग का दही कर देगी। क्योंकि इसको बनाने वाले आर्टिस्ट ने उन उल्लू को इंसानों के बीच कुछ ऐसे छुपाया है कि तमाम कोशिशों के बाद भी लोग उसे 20 सेकंड के भीतर तो नहीं ढूंढ पाएंगे। वैसे आपको अगर यह लगता है कि आपकी नजर बाज से भी तेज है। तो फिर आप बताइए कि आखिर वह तीन उल्लू कहां छुप कर बैठे हैं।
यह आर्टिकल इल्यूजन सिर्फ आपके दिमाग की कसरत ही नहीं करवाते हैं। बल्कि आपका आईक्यू लेवल भी बढ़ाते हैं। तो फिर आपका समय अब शुरू होता है। देखते हैं कि आपको तीनों उल्लू दिखते हैं या फिर नहीं।
गांव के बच्चों के आगे शहर के बच्चे फेल हैं, खूब मस्ती हुई बच्चों के साथ, मेरा गांव Ep-08
Google चोरी-छुपे कर रहा था ये काम; अब भरना पड़ेगा 8.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना
बता दे कि वायरल हो रही ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में आपको हर जगह इंसान नजर आ रहे हैं। वह सभी एक फोटो सेशन में खड़े हैं। कुछ के चेहरे पर स्माइल है तो कुछ ने अपना चेहरा काफी गंभीर बनाया हुआ है। मगर राज की बात ये है कि इसमें तीन उल्लू छिपे हुए हैं। मगर उनको ढूंढ निकालने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा।
अब जरा इस Optical Illusion वाली तस्वीर को गौर से देखिए। आपको हंसते मुस्कुराते एवं शांति लोगों की भीड़ नजर आएगी। इन्हीं लोगों के बीच में तीन उल्लू छिपकर बैठे हुए हैं। हालांकि इंसानी चेहरे इतने कलरफुल है कि उनमें छिपे उल्लू को देख पाना असंभव सा ही है। वैसे अगर आप चाहे तो उल्लू को ढूंढने में हम आपकी थोड़ी सी मदद कर सकते हैं। आमतौर पर आर्टिस्ट चीजों को बीच में या कोनों में छिपाते हैं। आपको अगर अभी भी उल्लू नहीं दिखा तो आप तस्वीर के कोने में उसे ढूंढिए।
आप जैसे ही यह स्टेप फॉलो करते हैं आपको चीजें आसानी से दिखने लगती हैं। अभी भी अगर आप उल्लू को ढूंढने में नाकाम रहे हैं। तो कोई बात नहीं नीचे लाल घेरे में हम आपको बता रहे हैं कि वह तीन उल्लू आखिरकार कहां पर छिप कर बैठे हुए हैं।