Mahatma Gandhi: सत्य,अहिंसा के पुजारी और भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि है । 30 जनवरी 1948 को आज ही के दिन मोहनदास करमचंद गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस दिन को बापू की याद में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है । अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी जी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
इस पोस्ट में
भारत के स्वतंत्रता संग्राम को दिशा देने वाले और सत्य,अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर समूचा देश उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई नेताओं ने गांधी जी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट स्थित बापू की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करने के बाद सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुईं ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं महात्मा गांधी जी को नमन करते हुए उनके गंभीर आदर्शों को दोहराता हूं । इसके अलावा मैं उन सभी शहीदों को भी नमन करता हूं जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी । पीएम मोदी ने कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा । पीएम मोदी ने कृत संकल्पित होते हुए दोहराया कि वह देश को विकसित बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे ।
देखिए कैसे अजीब सा पहिया आधा कटा हुवा साईकिल बनाया गांव के इस लड़के ने
Gandhi Godse Ek Yudh: युद्ध, दो विचारधाराओं का, जानें.… गोडसे ने आखिर क्यों की थी “बापू” की हत्या?
जहां एक तरफ केंद्र में सत्तासीन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने भी गांधी जी को याद किया । भारत जोड़ो यात्रा के तहत जम्मू कश्मीर में मौजूद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधीजी ने पूरे देश को सर्व धर्म समभाव की नजर से देखा और इसी भाव के साथ सबको जीना सिखाया । वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी गांधी जी को याद कर नमन किया ।
देश की आजादी के लिए कई आंदोलन करने और आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी जी की हत्या 75 साल पहले आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर की थी । जानकारी के अनुसार गोडसे ने महात्मा गांधी पर उस वक्त 3 गोलियां मारी जब वह प्रार्थना सभा से वापस लौट रहे थे । जानकारी के अनुसार गांधी जी के गोली लगने के बाद अंतिम शब्द “हे राम” थे । बता दें कि नाथूराम गोडसे के अलावा गांधी जी की हत्या में शामिल रहे नारायण दत्तात्रेय आप्टे को 15 नवंबर 1949 को फांसी दे दी गई थी ।
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्तूबर 1869 को हुआ था । गांधी जी ने वकालत की पढ़ाई की और कुछ समय तक दक्षिण अफ्रीका में भी रहे जहां उन्होंने अन्यायों के खिलाफ आवाज उठाई । वहीं भारत लौटने पर दासता में जकड़े देश की आजादी के लिए उन्होंने कई आंदोलन चलाए और ब्रिटिश शासन के खिलाफ अहिंसात्मक लड़ाई छेड़ दी ।