Omicron: भारत में Omicron का नया सब-वेरिएंट्स BF.7 सामने आया है. इसको लेकर चिंता की बात यह है कि यह अन्य सब-वेरिएंट के मुकाबले तेजी से लोगों के बीच में फैल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है।
इस पोस्ट में
भारत में कोरोना महामारी को लगभग ढाई साल से ज्यादा बीत गए हैं।लेकिन अभी तक इसके वेरिएंट पर किसी तरह का कोई रोक नहीं लग पा रहा है. साल 2021 में कोरोना वायरस का Omicron वेरिएंट आया और तब से लेकर अब तक इसके कई सारे सब-वेरिएंट सामने आ रहे हैं. भारत में अब omicron के नए सब-वेरिएंट्स BA 5.17 और BF.7 सामने आया है. भारत में Omicron का नया सब-वेरिएंट्स BF.7 सामने आया है. इसको लेकर चिंता की बात यह है कि यह अन्य सब-वेरिएंट के मुकाबले तेजी से लोगों के बीच फैल (Spread )रहा है।
इस नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को अत्यधिक संक्रामक contagious माना जा रहा है और इसमें अन्य सब-वेरिएंट के मुकाबले अधिक संचरण transmission की क्षमता ज्यादा है.मीडिया रिपोर्टों के अनुसार,”ओमिक्रॉल स्पॉन’ के रूप में जाना जाने वाला BF.7 4 अक्टूबर को चीन के शोगुआन और यंताई शहर में पाया गया था।ओमिक्रॉन का यह वेरिएंट USA ,UK,ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसे अन्य देशों में भी पहुंच गया है।Omicron वेरिएंट BF.7 एक अन्य वेरिएंट BA.5.1.7 के कारण चीन में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया हैं.
“The Lancet Infectious Disease Journal”में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार Omicron का BF.7 या BA.2.75.2 वेरिएंट अन्य वेरिएंट के मुकाबले पहले के वैक्सीनेशन और एंटीबॉडी से बच सकता है. इसके चलते इस वेरिएंट को और अधिक संक्रामक माना जा रहा है।
UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो ये बाते ध्यान रखिए, बता रहे हैं खुद Dynamic DM IAS Heera Lala
साजिद खान का ऐसा डर, देश छोड़ने को मजबूर हुई यह हसीना, विडियो जारी कर सुनाई दिल दहलाने वाली दास्तां
स्वीडन के Karolinska Institute के शोधकर्ताओं का कहना है कि इस बार की सर्दी में SARS-CoV-2 संक्रमण के बढ़ने का जोखिम बढ़ सकता है. जब तक कि लोगों की Immunity Boost करने के लिए दोबारा वैक्सीनेशन नहीं किया जाता है. WHO ने भी अत्यधिक संक्रामक BF.7 के खिलाफ एक चेतावनी Warning जारी की है और कहा है कि नया सब-वेरिएंट कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक वेरिएंट बन सकता है।इस नए सब-वेरिएंट के लक्षण गले में खराश, थकान, छाती में जमाव, खांसी, सर्दी और नाक बहना आदि हैं जो बहुत दिक्कत करेंगे।
भारत में त्योहारों का मौसम चल रहा है इस त्योहारी सीज़न को देखते हुए विशेषज्ञों ने इसे लेकर बेहद एहतियात बरतने और कोविड अनुरूप व्यवहार करने की सलाह दी है। करोलिंस्का इंस्टिट्यूट Karolinska Institute में सहायक प्रोफेसर बेन मुरेल ने कहाकि,अब हम जानते हैं कि यह इसी तरह के म्यूटेशन के साथ उभरते हुए वेरिएंट में से एक है।जो निकट भविष्य में तेजी से फैल सकता है।इसके साथ ही वह कह रहे हैं कि हमें इस सर्दी में संक्रमण बढ़ने की चिंता सता रही है।