Categories: News

वरिष्ठ दंपत्ति फुटपाथ पर पोहा बेचकर गुजारा करते नजर आए, दिल जीत लिया वीडियो ने

Published by

उम्र तो महज एक आकड़ा है, एवं कड़ी मेहनत करने की कोई उम्र नहीं होती। बस मन में दृढ़ संकल्प और आत्म बल की जरूरत होती है। मेहनत करके कमाने की जीत ऐसी है कि बुजुर्ग नागरिक भी अपने पैरों पर खड़े होने का विकल्प चुनते हैं। वैसे भी सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई बुजुर्गों की कहानी सामने आती है।

गौरतलब है कि नागपुर, महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। यह दंपत्ति पंडित नेहरू कॉन्वेंट, टांडापेठ के पास सड़क किनारे बैठ कर सिर्फ 10 रुपए में ही पोहा बेचते हैं।

स्टॉल 4 साल से लगा रखी है।

यह वरिष्ठ दंपत्ति सिर्फ 10 रुपए में पोहा तथा 15 रुपए में आलू बड़ा बेचता है। 4 साल हो गए हैं इनके स्टाल को। पोहा बेचकर ही यह दंपति अपने घर की किराया भरते हैं, तथा इसी से अपना गुजर बसर करते हैं।

Share
Published by

Recent Posts