Nothing Phone 1 Pre Order, Nothing Phone बहुत जल्द ही अपना पहला फोन लॉन्च करने वाला है. इस ब्रांड ने अपने फोन के लिए वनप्लस जैसा फॉर्मुला अपनाया है. कंपनी ने इस फोन को स्पेशल इन्वाइट के जरिए बेचने का प्लान किया है. तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस फोन को अपने लिए रिजर्व कर सकते हैं.
इस पोस्ट में
प्री-ऑर्डर करना होगा Nothing Phone 1 को
इस स्मार्टफोन Flipkart से खरीद सकेंगे
2000 रुपये में इसे प्री-बुक करना होगा
Nothing phone अपना पहला स्मार्टफोन भारत सहित ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्द ही लॉन्च करने वाला है. लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन लेकर काफी चर्चाएं की जा रही है. जुलाई में लॉन्च हो रहा है Nothing Phone1 . इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन की बहुत सारी डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं.
12 जुलाई के लॉन्च से पहले ही आप इस फोन को प्री ऑर्डर कर सकेंगे. इस स्मार्टफोन में ट्रांसपैरेंट बैक और LED लाइट्स काफी चर्चा में बने हुए हैं. वैसे इसके सभी फीचर्स अभी सामने नहीं आ पाए हैं.
लेकिन फिर भी इसमें लोगों की दिलचस्पी बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है. इस फोन की प्री-ऑर्डर की डिटेल्स सामने आ गई हैं. तो चलिए जाने कि आप कैसे इस फोन को खरीद सकते है.
ये तो बिलकुल ही साफ है कि स्मार्टफोन को आप ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. अभी फिलहाल चर्चा करते हैं इसकी प्री-बुकिंग पर. मतलब आप कैसे इस फोन को प्रीबुक कर पाएंगे. Nothing Phone1 लिए आपको इसका प्री ऑर्डर पास खरीदना होगा.
पास खरीद लेने के बाद कंपनी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर एक तरह का इन्वाइट कोड भेजेगी. इस कोड उपयोग करके ही आप प्री-ऑर्डर पास खरीद सकेंगे. ध्यान रखे कि यह एक मात्र तरीका है एक्सेस पास को प्राप्त करने का.
2000 रुपये का रिफंड डिपॉजिट देकर यूजर्स को पास (Pass) को सिक्योर करना होगा. इससे Nothing Phone1 की एक्सेसरीज यूजर्स को स्पेशल प्राइस पर मिलेंगी. साथ ही यूजर्स को एक एक्सक्लूसिव प्री ऑर्डर पास भी दिया जाएगा.
12 जुलाई की रात 9 बजे यूजर्स को फ्लिपकार्ट पर अपने रजिस्टर्ड ईमेल से लॉगइन करना पड़ेगा और Nothing Phone1 के प्रीऑर्डर को कन्फर्म भी करना पड़ेगा. इस तरह से आप इस फोन को खरीद पाएंगे.
आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED पैनल दिया गया है. इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर मिलने की उम्मीद की जा सकती है. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा भी होने की संभावना है. इसमें 4,500mAh की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है जो Nothing OS पर काम करेगा.