Nothing Phone 1 साउथ इंडियन के लिए नहीं है ? कम्पनी की क्यों हो रही है इतनी आलोचना..

Nothing Phone 1

Nothing Phone 1

Nothing Phone 1 को लेकर काफी ज्यादा हाइप बना हुआ था. कम्पनी ने इसे लॉन्च भी कर दिया है. लेकिन लॉन्च होने के कुछ समय के बाद से ही ये गलत कारण से ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

Dear Nothing ट्विटर पर नंबर-1 ट्रेंड होने लगा

भारत में Nothing ने अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) लॉन्च भी कर दिया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा भी 50-मेगापिक्सल का है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि ये बहुत अच्छा है. मगर लॉन्च के कुछ देर बाद ही ट्विटर पर ‘Dear Nothing’ ट्रेंड काफी ज्यादा करने लगा.

Nothing Phone 1

इसको लेकर यूजर्स इतना ज्यादा बात कर रहे थे कि ये भारत में ये नंबर-1 पर ट्रेंड होने लगा. मगर इसकी वजह काफी ज्यादा अच्छी नहीं थी. कम्पनी पर आरोप लगा था कि वो साउथ इंडियन के साथ भेदभाव कर रही है. ऐसे में चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

कम्पनी के उपर साउथ इंडियन से भेदभाव का लगा आरोप

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक साउथ इंडियन Youtuber ने इस हैशटैग को स्टार्ट किया है. इस Youtuber ने दावा किया कि लंदन-बेस्ड मोबाइल कम्पनी Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन को साउथ इंडियन यूट्यूबर्स को रिव्यू (Review) के लिए नहीं भेजा.

चलाया गया हैशटैग

इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ने Nothing पर भेदभाव का आरोप लगाकर Dear Nothing हैशटैग को ट्रेंड करवाना शुरू भी कर दिया. कई यूजर्स इसको लेकर कम्पनी की काफी ज्यादा आलोचना भी कर रहे थे कि Nothing ने भारत के लोगों के साथ जरूर भेदभाव किया है.

Nothing Phone 1

राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि

PFI की तुलना RSS से करने वाले Patna SSP के बयान से मचा बवाल, हुई बर्खास्त करने की मांग

जबकि भारत के दूसरे टेक यूट्यूबर्स को ये मोबाइल रिव्यू के लिए सेंड कर दिया गया. इस वजह से Prasad नाम के एक यूट्यूबर ने इसको लेकर वीडियो भी बनाया जिसमें उन्होंने कम्पनी की आलोचना व्यंग्यात्मक तरीके से की.

इसको लेकर लगभग पूरे देश से ट्वीट किया जा रहा था और ये हैशटैग नंबर-1 पर ट्रेंड भी करने लगा. लोगों का कहना है कि साउथ इंडिया में भी 5 राज्य है जिसके साथ कम्पनी को भेदभाव नहीं करना चाहिए.

अब आपको बता दें कि कम्पनी ने इस फोन को 3 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. हैंडसेट 8GB रैम + 128GB/256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में ये डिवाइस आता है. इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts