Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक video social media पर खूब viral हो रहा है। इस video में वित्त मंत्री चेन्नई के मायलापुर बाजार में सब्जियां खरीदती नजर आ रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय द्वारा Twitter पर डाले गए इस video में वो ताजी ताजी सब्जियां चुनती हुई एवं वहां मौजूद लोगों तथा सब्जी विक्रेताओं से बातचीत करती दिख रही हैं।
इस पोस्ट में
वित्त मंत्री के कार्यालय की तरफ से ट्वीट में यह बताया गया कि चेन्नई की अपनी दिनभर की यात्रा के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मायलापुर बाजार में थोड़ी देर रुकी। जहां उन्होंने विक्रेताओं तथा स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत की एवं सब्जियां भी खरीदी।
ऐसा नहीं है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अकेले बाजार पहुंच गई थी। इनके अलावा भी कुछ लोकल लोग उनके साथ थे जो लगातार ही लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं। शायद वित्त मंत्री सीतारमण सब्जी खरीद कर खुद महंगाई का मुआयना करने पहुंची थी। इस वक्त देश में महंगाई सात प्रतिशत के करीब है। ये रिजर्व बैंक के छह प्रतिशत के दायरे से बाहर बना हुआ है।
Graduate Dadi जो English बोलती हैं वो कितना अच्छा गाना गाती हैं
इस कम्पनी का शेयर ₹540 से टूटकर ₹13 पर आया, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान, ट्रेंडिंग भी हो गयी बन्द
High inflation rate के बीच रुपए की वैल्यू लगातार घट रही है। डॉलर के मुकाबले में 82 के नीचे फिसल गया है। Growth rate का अनुमान घटाया जा रहा है। ऐसे में रुपए की value गिरती जा रही है एवं purchasing power कम हो रहा है। पिछले दिनों वित्त मंत्री सीतारमण ने यह कहा था कि दुनिया की सारी करेंसी इस वक्त दबाव में है। Dollar के मुकाबले सभी currency में गिरावट नजर आ रही है। चूंकि रुपए का प्रदर्शन सबसे अच्छा है। Reserve Bank और वित्त मंत्रालय इस पर करीब से नजर रखे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये video चेन्नई के माडा स्ट्रीट पर कपालेश्वर मंदिर के पास लियो coffee house के बाहर सड़क पर लगी एक सब्जी की पटरी का है। जहां से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद सब्जियां खरीदी। उनका ये video Twitter पर देखते ही देखते viral हो गया। जहां पर कई लोग उनकी इस सादगी की भी तारीफ कर रहे हैं।
ऐसे ही एक यूजर ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए यह लिखा कि जमीनी हकीकत से जुड़ने का कितना अच्छा तरीका है! मैम आप एक प्रेरणा है। वहीं पर एक अन्य यूजर ने यह लिखा वाह! क्या सब्जियों का दाम वाजिब था? हालांकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि आशा है कि मैम के पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई होंगी। यह तस्वीर देख कर अच्छा लगा।