Categories: News

अंडरगार्मेंट्स पहनना बेहद जरूरी, Pakistan Airlines का क्रू मेंबर्स के लिए अनोखा नियम, जानिए कारण

Published by
Pakistan Airlines

Pakistan Airlines: पाकिस्तान के इंटरनेशनल एयरलाइंस में अपने क्रू मेंबरों के लिए ऐसा आदेश जारी किया है, जिसको सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।। PIA ने एक नया नियम जारी किया है। जिसके अंतर्गत सभी मेंबर्स को अंडर गारमेंट के साथ सिंपल कपड़े पहनने होंगे।

पाकिस्तान में बना अजीबोगरीब नियम

पाकिस्तान अक्सर अपने अजीबोगरीब हरकत के लिए जाना जाता है। ऐसा ही एक हरकत पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के द्वारा किया गया है इसमें PIA ने नया आदेश जारी किया है।इसे सुन कर आप लोग जाएंगे। इसके नियम के हिसाब से पाकिस्तान एयरलाइंस के टीम मेंबर्स को अपने undergarments पर ध्यान देना होगा। यह आदेश एयरलाइंस में काम कर रहे सभी स्टाफ मेंबर के लिए है।

यह नियम महिला और पुरुष दोनों पर लागू होगा

Pakistan Airlines

पाकिस्तान एयरलाइंस का यह नया अजीबोगरीब नियम ऐसा नहीं है कि सिर्फ पुरुषों के लिए है। यह नियम महिलाओं के ऊपर भी लागू होता है। इसके पीछे की वजह बताते हुए पाकिस्तान एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट में क्रू मेंबर ठीक से तैयार नहीं होते है, जिसकी वजह से हमारे इंटरनेशनल एयरलाइंस की छवि खराब होती है।

एयरलाइंस का मानना है कि ग्रुप मेंबर को सिर्फ अपने ड्यूटी के समय ही नहीं है बल्कि ऑफ ड्यूटी पर भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के कर्मचारी हैं। वहां अगर उनके ड्रेस या अंडरगारमेंट सही नहीं होते हैं। तो PIA की छवि खराब होने की संभावना बनती है।

Pakistan Airlines

बॉलीवुड की रंगीन दुनिया छोड़कर एक्ट्रेस ने लिया सन्यास, अब मन्दिर में गा रही भजन

ऐसी नहर जिसमें से धुंआ निकलता है

सिंपल कपड़ों को ही स्टाइल बनाएं

जनरल मैनेजर ऑफ फ्लाइट Service आमिर बशीर की ओर से जारी Notification में केबिन क्रू से कहा गया है कि स्टाफ के लोग ठीक undergarments के साथ सही तरीके से सादे कपड़ों को अपने ड्रेसिंग स्टाइल का हिस्सा बनाएं। आमिर बशीर के मुताबिक, केबिन क्रू में शामिल सभी मेंबर्स को अपने देश की संस्कृति का ख्याल करते हुए अपने पहनावे का चुनाव करना चाहिए।

नियम तोड़ने पर होगी कार्यवाही

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के द्वारा बनाया गया यह नियम सिर्फ कागजी नही होगा बल्कि इस नियम पालन करने के लिए सख्ती बरती गई हैं। अगर कोई मेंबर इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ग्रूमिंग अधिकारियों को दिए निर्देश

Pakistan Airlines

इस नियम के सख्ती के लिए Grooming अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। नियम के तहत केबिन क्रु में सभी मेंबर्स के पहनावे पर नजर रखनी है और अगर कोई मेंबर या स्टाफ इस नियम को तोड़ रहा है या PIA के द्वारा बनाए गए इस पहनावे के नियम का पालन नहीं कर रहा है उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Recent Posts