Muslim World League: दुनिया के सबसे बड़े इस्लामिक संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने बड़ा बयान दिया है । सऊदी अरब स्थित इस इस्लामिक संगठन ने भारत को लेकर पहली बार कुछ ऐसा कहा है जिसकी चर्चा हो रही है । हाल ही में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई गई । इस दिन को अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी की याद में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । इस्लामिक देशों के संगठन वर्ल्ड मुस्लिम लीग ने इस दिन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
इस पोस्ट में
गांधी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है इसी दिन को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । अब अहिंसा दिवस के इसी मौके पर मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने पहली बार महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है । गांधी जयंती के अवसर पर मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने कहा है कि दुनियाभर के देशों को इस दिन को अहिंसा का संदेश हर कहीं पहुंचाने के एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए । संगठन ने भारत में जन्मे महात्मा गांधी को अहिंसा का प्रथम अन्वेषक बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने की सलाह दी है ।
सऊदी अरब स्थित मुस्लिम देशों के संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आज हम भारत मे जन्में महात्मा गांधी को याद करते हुए गांधी जयंती मना रहे हैं । ट्वीट में मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने महात्मा गांधी को अहिंसा का पुजारी और स्वतंत्रता सेनानी करार दिया है । ट्वीट में संगठन ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाए जाने वाले महात्मा गांधी के जन्मदिवस को समूचे विश्व द्वारा एक अवसर के रूप में भी देखा जाना चाहिए ।
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर विश्व भर में अहिंसा का संदेश पहुंचाने के लिए इस दिन को देखा जाना चाहिए । संगठन ने ट्वीट में आगे कहा कि गांधी जयंती के दिन को शिक्षा और जन जागरण के जरिये अहिंसा के रास्ते पर चलने की शिक्षा देने वाले एक मौके के रूप में देखा जाना चाहिए।
सिर्फ 2 महीने में 10वीं तक की maths solve करके इतनी सारी कॉपी भर दिया 3 में पढ़ने वाला ये बच्चा
मुस्लिम वर्ल्ड लीग एक गैर सरकारी संस्था है जो इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब की जन्मस्थली मक्का में स्थित है । यह संगठन अंतरराष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी इस्लामिक संस्था है । बता दें कि 1962 में इस संस्था की स्थापना के बाद इसका वित्त पोषण सऊदी अरब सरकार द्वारा किया जाता है । यह संस्था दुनियाभर में इस्लाम के संदेश,प्रेम, भाईचारे और उदारवाद को बढ़ावा देने का सन्देश देने का दावा करती है ।
भारत में नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद से भारत और सऊदी अरब के बीच सम्बन्ध सुधरे हैं । जहां एक ओर दोनों देशों में पारस्परिक सद्भावना और मेलजोल बढ़ा है वहीं व्यापारिक रिश्तों में भी सुधार हुआ है और तेल के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सहभागिता बढ़ रही है । बता दें कि रिश्तों की घनिष्ठता के बीच साल 2016 में सऊदी दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया था।
वहीं दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे रिश्तों के बीच सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2019 में भारत यात्रा की थी जहां उन्होंने भारत मे आने वाले समय मे सऊदी द्वारा 100 बिलियन डॉलर का विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का वादा किया था ।