Mukhtar Ansari पर लगे एक और आरोप, 31 साल पुराना अवधेश हत्याकांड की डायरी हुई गायब

Published by

Mukhtar Ansari: अवधेश राय को 31 साल पहले 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगाया गया था।

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari की मुश्किलें नहीं हो रही है खत्म

यूपी में बाहुबली Mukhtar Ansari की मुश्किलें खत्म होने से पहले एक और मामला सामने आ जाता है एक मामला खत्म नहीं होता है कि दूसरा मामला सामने आ जाता है अब उनपर 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में केस की डायरी गायब कराने के आरोप के मामले में केस दर्ज किया गया है बता दें कि यह मुकदमा वाराणसी के कैंट थाने में दर्ज दिया गया है इस डायरी में केस से जुड़ी रोजाना हो रही जांच का रिकॉर्ड दर्ज किया जा चुका है

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मुख्तार अंसारी के खिलाफ चौकी प्रभारी की तहरीर पर कैंट थाने में आईपीसी की धारा 409 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कैंट पुलिस निरीक्षक प्रभु कांत ने बताया कि अदालत के कर्मचारियों की मिलीभगत से मूल केस डायरी को गायब कराने की साजिश रचने के आरोप में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वहीं मुख्तार अंसारी पर मुकदमा दर्ज की खबर से उसके खेमे में खलबली मची मच गई है।

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari पर लगाया गया आरोप डायरी गायब करने की

केस से जुड़े डायरी के गायब होने की जानकारी जून 2022 को सुनवाई के दौरान पता चल पाई थी मुख्तार अंसारी की तरफ से पेश हुए वकील ने अपनी दलीलों में बताया कि मामले की मूल केस डायरी गायब हो चुकी है इसलिए इस केस के ट्रायल को रोक दिया जाएगा आपको यह भी बता दें कि बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी वर्ष 2005 से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में बांदा जेल में बंद है अभी भी।अंसारी के सामने एक 30 साल पुराना केस आया सामने

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansariके सामने आया 31 साल पुराना केस

अवधेश राय को 31 साल पहले 3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दिया गया था इस हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगाया गया था इसको लेकर माफिया अंसारी पर मुकदमा दर्ज कराया गया था अवधेश राय पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अजय राय के बड़े भाई थे ऐसा सुनने में आया था। जिस दौरान उनकी हत्या हुई थी उस वक्त वो अपने घर के आस-पास ही थे तभी हत्यारों ने उनपर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।

इनका कहना है कि निरहुआ को ये जिताये है, प्यार में धोखा खाये ये, तब 80 रूपये किलो वाला लड्डू बाटे थे

‘देवों के देव महादेव’ फेम इस एक्ट्रेस Pooja Banerjee ने करवाया हॉट फोटोशूट,मचा हंगामा, देखिए फोटोज

डायरी किसने गायब की चल रही है इसकी जांच

इस हत्या के मामले में अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, कमलेश सिंह, भीम सिंह और राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ चेतगंज थाने में केस करवा दिया था।

आपको बता दें कि इस केस में वाराणसी की अदालत में सुनवाई भी चल रही है लेकिन सुनवाई के दौरान ही इस मामले की अहम केस डायरी ही गायब । कर दी गई है। कोर्ट से मूल केस डायरी गायब होने के बाद फोटोस्टेट पत्रावली पर ही मामले की सुनवाई चलाई जा रही है।

मुख्तार अंसारी के जिंदगी में हमेशा कोई ना कोई दिक्कतें आती ही रहती है एक मामला खत्म होने से पहले दूसरा मामला मुख्तार अंसारी के जिंदगी में आ ही जाता है अब यह मामला मुख्तार अंसारी के लिए और ज्यादा मुश्किलें बढ़ाने वाला है अवधेश हत्याकांड वाला मामला मुख्तार अंसारी के जिंदगी में और भी ज्यादा मुश्किलें बढ़ाने वाला है क्योंकि यहां पर बात सीधे डायरी गायब कर देने का है और यह आरोप मुख्तार अंसारी पर लगाया गया है कि उन्होंने ही डायरी को गायब करवाया है।

Recent Posts