Mukhtar Abbas Naqvi: बीजेपी के सांसद ने मुख्तार अब्बास नकवी को दी राज्यपाल बनने की बधाई, फिर डिलीट किया ट्वीट

Published by

Mukhtar Abbas Naqvi: बीते दिनों ही मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय नकवी को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाने की चर्चाएं भीहोती रही है। इसी बीच अब बीजेपी सांसद ने नकवी की ताजपोशी बंगाल के नए राज्यपाल के तौर पर की है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस स ट्वीट डिलीट कर दिया है।

सोशल मीडिया पर दी बधाई

Mukhtar Abbas Naqvi

इन दिनों हमारे देश में नए उपराष्ट्रपति (Vice President) के चुनाव की प्रक्रिया शबाब पर है, जिसके लिए अगले महीने 6 अगस्त को मतदान की प्रक्रिया आयोजित होने वाली है। इस दरमियान ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान किया है। उपराष्ट्रपति पद के इस चुनाव में जगदीप धनखड़ की जीत भी तय मानी जा रही है। अब इन संजोगो में बंगाल को नया राज्यपाल मिलना भी तय ही है। इस बीच ही बीजेपी के सांसद नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) को बंगाल राज्य का नया राज्यपाल घोषित किया है।

दरअसल बीजेपी के यह सांसद उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सदस्य हंसराज हंस है जिन्होंने सोमवार को मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) को बंगाल का नया राज्यपाल बनने की बधाई दे दी थी। उस बाद फौरन ही उन्होंने सोशल मीडिया से अपने इस बधाई वाला ट्वीट डिलीट कर दिया था।।

यहां देखें बीजेपी सांसद का ट्वीट

Mukhtar Abbas Naqvi

Mukhtar Abbas Naqvi ने मंत्री पद से दिया था इस्तीफा

Mukhtar Abbas Naqvi

बीजेपी के प्रमुख नेताओं में शुमार मुख्तार अब्बास नकवी पार्टी के एकमात्र मुस्लिम चेहरा थे, जिन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद मिला था। नकवी मोदी सरकार में अल्सर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री थे। लेकिन बीती 6 जुलाई को उनका राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उस बाद स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय की अतिरिक्त सभी जिम्मेदारियां सुपुर्द की गई थी। दरअसल मुख्तार अब्बास नकवी काफी लंबे समय से राज्यसभा सदस्य थे जिनका कार्यकाल समाप्त होने के करीब था।

उन्हें रामपुर से लोकसभा का टिकट दिए जाने की भी चर्चाएं जोरों पर थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें लोकसभा का टिकट भी नहीं दिया। वहीं राज्यसभा के लिए भी कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था। जिसके बाद अब उनका कार्यकाल खत्म हो गया।

देखिए कैसे एक लड़का जमीन के नीचे गुफा बनाकर, उसके अंदर रियाज करता हैं क्योंकि मकान नहीं है

NEET के परीक्षा के दौरान छात्राओं से जबरन उतरवाया हिजाब, कहां -“बुर्का उतारो वर्ना कैंची से काट देंगे”

Mukhtar Abbas Naqvi के राजनीतिक भविष्य पर सवाल

राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल समाप्ति के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले नकवी का नाम राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा था। किंतु बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने आखिर में द्रौपदी मुर्मू के नाम का राष्ट्रपति के तौर पर ऐलान किया था। उस बाद मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की चर्चाओं ने भी माहौल को गर्माया था। लेकिन यहां भी यह चर्चाएं सरासर गलत साबित हुई क्योंकि बीते दिनों ही एनडीए ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के इन दोनों फैसलों के बाद से ही अब मुख्तार अब्बास नकवी के राजनीतिक भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें तेज हो चुकी है।

Recent Posts