Mukesh Ambani: रिलायंस ग्रुप का कारोबार डिजिटल, रिटेल और एनर्जी कैटेगरी के हिसाब से अलग होगा. मुकेश अंबानी ने एजीएम में संबोधन के समय नई युवा पीढ़ी की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी विश्वास और जोश के साथ कंपनी की बागडोर अपने हाथों में ले रही है.
इस पोस्ट में
रिलायंस उद्योग के चेयरमैन Mukesh Ambani दो दशक तक जिम्मेदारी संभालने के बाद अब नई पीढ़ी को अपने कंपनी की बागडोर सौंपने लगे हैं. उन्होंने सोमवार को कंपनी की 45वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए तीनों बच्चों में व्यावसायिक जिम्मेदारियां बांटने का साफ इशारा कर दिया. बड़े बेटे आकाश अंबानी को पहले से ही रिलायंस जियो की जिम्मेदारी दी जा चुकी है और बेटी ईशा रिलायंस रिटेल का कार्य भार देख रही हैं. संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा कि छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस के न्यू एनर्जी के कारोबार पर ध्यान दे रहे हैं.
अब यह बात साफ हो गई है कि रिलायंस ग्रुप का कारोबार डिजिटल, रिटेल और एनर्जी कैटेगरी के हिसाब से अलग होगा. मुकेश अंबानी ने एजीएम में संबोधन के समय नई युवा पीढ़ी की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी विश्वास के साथ कंपनी की बागडोर अपने हाथों में लेने को तैयार है.
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन Mukesh Ambani ने बताया, ‘आकाश और ईशा को जियो और रिटेल बिजनेस को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. दोनों शुरु से ही हमारे कंज्यूमर बिजनेस में उत्साह और जिम्मेदारी के साथ जुटे हुए हैं. अनंत ने भी बड़े उत्साह के साथ न्यू एनर्जी बिजनेस संभाल लिया है. यहां तक कि वह अपना अधिकतर टाइम जामनगर में ही बीता रहे हैं. तीनों ने मेरे पिता की सोच को आत्मसात कर अपने जीवन में उतार लिया है.’
आपको बता दें कि आकाश अंबानी को जून में जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस जियो का चेयरमैन घोषित किया गया था. कल एजीएम में मुकेश अंबानी ने ईशा और अनंत की कंपनी में भूमिकाओं को लेकर साफ इशारा तो किया, लेकिन इन्हें क्या आधिकारिक रोल मिले हैं, इस बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं कहा गया है. Mukesh Ambani की बात करें तो वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन के पद पर बरकरार हैं. इसके अलावा फिलहाल रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का भी नेतृत्व वह खुद कर रहे हैं. हालांकि आकाश और ईशा भी अक्टूबर 2014 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के बोर्ड का एक अटूट हिस्सा हैं.
Mukesh Ambani, अपनी कंपनी की वर्तमान लीडरशिप की जिम्मेदारी नई पीढ़ी यानी अपने बच्चों को सौंप रहें है. उन्होंने कहा, ‘रिलायंस ग्रुप भारत और पूरी दुनिया से प्रतिभावान युवाओं को को अपने साथ जोड़ने के फोकस पर कार्य कर रही है. रिलायंस में उन्हें काम करने का बेहतर माहौल मिलेगा. अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 60 देशों के लोग जुड़ कर काम कर रहे हैं. यह एक ऐसा ग्रुप है, जो वक्त के साथ और बड़ा होता जाएगा.’ मुकेश अंबानी ने ये भी कहा कि उन्हें नई पीढ़ी का जोश और उत्साह पिता धीरूभाई अंबानी की याद दिलाती है.
एजीएम में अहम ऐलान की जिम्मेदारी की भूमिका भी आकाश और ईशा को दी गई. आकाश ने रिलायंस जियो और 5जी की योजनाओं के बारे में नई जानकारी दी. उन्होंने जियो फाइबर, बिना किसी तार के जियो की 5जी अल्ट्रा हाई फाइबर से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह सर्विस कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में लाखों लोगों का जीवन बेहतर बनाएगी. उन्होंने बताया कि अभी 80 cr कनेक्टेड इंटरनेट डिवाइसेज उपलब्ध हैं. 5जी के आने से साल भर में इनकी संख्या बढ़कर 1.5 अरब को पार कर जाएगी|
Bihar के लड़के ने बिज़ली बनाने का ऐसा तरीका निकाला की अब बिज़ली होगी एकदम सस्ती
इस तस्वीर में 2 बिल्लियों को खोजकर दिखाएं सिर्फ 20 सेकेंड में 99% लोग हुए फेल
ईशा अंबानी ने इस दौरान रिलायंस रिटेल के बिजनेस के बारे में बात किया. उन्होंने बताया कि इसने 2 लाख करोड़ रुपये टर्नओवर और 12 हजार करोड़ रुपये EBITDA के बड़े आंकड़े को प्राप्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल एशिया की दस सबसे बड़ी रिटेलर्स में से एक बन गई है. कंपनी अभी तक लगभग 20cr से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड कर चुकी है.
उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल के फिजिकल स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर आने वाले कस्टमर की यह बड़ी संख्या ब्रिटेन, फ्रांस और इटली जैसे देशों की जनसंख्या से भी अधिक है. कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स हर रोज करीब 6 लाख ऑर्डर डिलीवर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल के राजस्व में 65 प्रतिशत से ज्यादा योगदान समूह के अपने खुद के ब्रांडों का है.