Rishi Sunak: इसी वर्ष 6 जुलाई को ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री से इस्तीफ़ा दे दिया था. सुनक के इस्तीफ़े के बाद जॉनसन की सरकार के कई और मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया था और बाद में आख़िरकार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपने इस्तीफ़े की घोषणा करनी पड़ी थी।
इस पोस्ट में
ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथंप्टन(Southampton) में हुआ था.ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक डॉक्टर थे और माँ ऊषा सुनक फार्मसिस्ट थीं.यशवीर सुनक और ऊषा पूर्वी अफ़्रीका से 1960 के दशक में ब्रिटेन आए थे,लेकिन इनकी जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं. अपने माँ-बाप की 3 संतानों में ऋषि सुनक सबसे बड़े हैं।
ऋषि सुनक की हिन्दू पहचान की Social Media से लेकर पश्चिमी मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. ब्रिटिश न्यूज़ वेबसाइट द इंडिपेंडेंट (The Independent) ने ऋषि सुनक के PM चुने जाने पर हेडिंग लिखी है,”ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिन्दू प्रधानमंत्री बनेंगे”।
सबसे ज्यादा ब्रिटेन की कन्जर्वेटिव पार्टी की तारीफ़ हो रही है कि उसने किसी गैर गोरे और धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक को देश के शीर्ष पद प्रधानमंत्री बनने के लिए मौक़ा दिया है। भारत में ऋषि सुनक को लेकर Social Media पर लोग ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं. भारत दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दू बहुलता वाला देश है।
ब्रिटेन के एक अख़बार द गार्डियन से ब्रिटिश फ्यूचर थिंकटैंक के सुंदर कटवाला ने कहा कि,”यह एक ऐतिहासिक क्षण है. ज़ाहिर है कि यह 1 या 2 दशक पहले संभव नहीं था. इससे जाहिर होता है कि ब्रिटेन का सर्वोच्च पद भी सभी धर्मों और नस्लों के लोगों के लिए खुला हुआ है। बहुसंख्यक (Multitudinous)एशियाई ब्रिटिश नागरिकों के लिए यह गौरव का क्षण होगा. यहाँ तक कि उन लोगों के लिए भी गौरव का पल होगा जो ऋषि सुनक की पार्टी की नीतियों से सहमत नहीं रहते हैं।”
गार्डियन ने लिखा है कि,”संभव है कि ऋषि सुनक डेविड लॉयड जॉर्ज (David Lloyd George) के बाद पहले प्रधानमंत्री होंगे जो शराब नहीं पीते होंगे. डेविड लॉयड जॉर्ज का पसंदीदा पेय पदार्थ Coca Cola था. हिन्दू धर्म में शराब पीना निषेध है लेकिन ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन ज़्यादातर हिन्दू शराब पीने से बचते हैं”।
बाबा के पास हाथ नहीं है पर हौसले बहुत बड़े है
Mallikarjun Kharge ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की ली शपथ, बोले- पार्टी के आधे पद युवाओं को दूंगा
अमेरिकी न्यूज़ वेबसाइट CNN ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुनक ने 2015 में Business Standard को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ”ब्रिटिश भारतीय जनगणना में एक कैटेगरी पर निशान लगाते हैं. मैं तो पूरी तरह से ब्रिटिश हूँ. यह मेरा घर और देश है. लेकिन मेरी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत भारतीय है. मेरी पत्नी भारतीय है. मैं हिन्दू हूँ और इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं है”।
New York Times ने अपनी रिपोर्ट में लिखा हैं कि, “उन्होंने अपनी दोहरी पहचान में संतुलन बनाए रखने की बात की है। सुनक ऐसी पीढ़ी से आते हैं जो ब्रिटेन में पैदा हुई हैं लेकिन उसकी जड़ें कहीं बाहर की हैं. BBC से बात करते हुए उन्होंने एक बार कहा था कि बचपन में उनकी छुट्टियां हिंदू मंदिरों और साउथैम्प्टन के स्थानीय फुटबॉल क्लब द सेंट्स में मैच के साथ गुज़रा करते थे”।