Most Expensive Alcohol: दुनिया की सबसे महंगी शराब की बोतल, जानिए कितने की मिलती है 1 बॉटल

Most Expensive Alcohol

क्यों है ये बॉटल चर्चा में

Most Expensive Alcohol: 10 करोड़ रुपये में बिकी है. यह एक व्हिस्की की बोतल. इसे दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल कहा गया है. ऑक्शन में एक शख्स ने इसे 1.4 मिलियन डॉलर की मोटी रकम देकर खरीदा है. इस व्हिस्की की बोतल का नाम The Intrepid है. Auction House Lyon And Turnbull के अनुसार, यह बोतल 5 फीट 11 इंच लंबी है. इसे इसके साइज के वजह से ही इसका नाम Guinness World Record में भी दर्ज है. इस व्हिस्की को दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल का खिताब दिया गया है.

Most Expensive Alcohol

10 करोड़ रुपए में खरीदा

इस बोतल (Whiskey Bottle) में 311 लीटर तक व्हिस्की भरी हुई है. अगर एक नॉर्मल साइज की व्हिस्की की बोतल से इसकी तुलना करें, तो इसमें लगभग 444 बोतलों के बराबर की व्हिस्की भरी हुई है. अभी हाल ही में इस बोतल को ऑनलाइन ऑक्शन में बेचने के लिए रखा गया था, जहां पर एक शख्स ने इसे 10 करोड़ रुपये से अधिक दाम देकर इसे अपने नाम किया और खरीद लिया.

Calculator से भी तेज Calculation करते हैं बिहार के ये भाई बहन, आप दंग रह जायेंगे

हेलमेट पहने रहने पर भी कट जायेगा चालान, हॉर्न बजाने पर 12,000 का चालान, क्या कहता है नया Traffic Rule

Most Expensive Alcohol

कहा गया पीला सोना

रिपोर्ट के मुताबिक, इसे अभी तक की सबसे ज्यादा महंगी शराब (Most Expensive Liquor) भी माना जा रहा है. ये शराब वर्ष 1989 में बनी Macallan की Luxury Single Malt Scotch Whisky है. ऑक्शन कराने वाली संस्था का कहना है कि यह ‘पीला सोना’ है. इसका स्वाद सेब के जैसा मीठा भी है.

Most Expensive Alcohol

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Macallan स्कॉटलैंड की सबसे पुरानी डिस्टिलरी (शराब बनाने का स्थान) में से एक है. इसकी द्वारा बनी व्हिस्की की बोतलें दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखती हैं. स्कॉटलैंड दुनिया का सबसे अधिक प्रसिद्ध व्हिस्की बनाने का स्थान है. जॉनी वॉकर, बैलेंटाइन और ग्रांट जैसे प्रमुख और मशहूर ब्रांडों की जड़ें इसी देश में हैं. इससे पहले भी यहां कई बार शराब की बोतलों को नीलामी में रखा जा चुका हैं. हालांकि, देखा जाए तो इस बार की नीलामी सबसे ज्यादा महंगी है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts