Microlino Electric Car: इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में कंपटीशन देने के लिए एक नए और क्यूट प्लेयर की एंट्री हुई है। माइक्रोलिनो (Microlino) नाम से आने वाली इस क्यूट सी इलेक्ट्रिकल कार ने अपने लुक और साइज से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दिखने में यह काफी छोटी है लेकिन लोगों का मानना है कि यह एक छोटे पैकेट में बड़ा धमाका है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की दूरी तय करने की क्षमता रखती है। खबरों के मुताबिक साइज के मामले में यह भारतीय बाजार में अपने समय में मशहूर रही टाटा की नैनो कर से भी छोटी है।
इस पोस्ट में
आपको बताते चले कि स्विट्जरलैंड की मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी माइक्रोमोबिलिटी सिस्टम्स ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार की है जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह जा रहा है। ये कार साइज में टाटा की नैनो कार से भी छोटे दिखने वाली है. ये दिखने में तो कार की तरह लगती है लेकिन ये कार नहीं है, और ना ही मोटरबाइक। कंपनी ने इसे मिक्स करके एक अनोखी गाड़ी के तौर पर तैयार करके मार्केट में पेश किया है।
आप इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि अभी यह फुल स्टेज प्रोडक्शन में भी नहीं है लेकिन इससे पहले ही इस गाड़ी की 30,000 यूनिट एडवांस में बुक की जा चुकी हैं। कंपनी ने इस गाड़ी में एक ही दरवाजा लगाया है जो बीएमडब्ल्यू की isetta की तरह आगे की ओर खुलता है। पारंपरिक गाड़ियों की तुलना में यह कम जगह घेरती है लेकिन इसके बावजूद भी इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो एक हाई- फाई कार में मौजूद होते हैं।
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिकल व्हीकल में एक साथ सिर्फ दो लोग यात्रा कर सकते हैं। इसमें 230 लीटर तक का ट्रंक स्पेस है। वास्तव में ये एक कंपैक्ट चार पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसका वजन 535 किलोग्राम तक है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 235 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हालांकि इसके बेस मॉडल की रेंज 115 किलोमीटर के आसपास आंकी गयी है।
यानी यदि आप मेट्रो शहरों में कामकाज के लिए इधर-उधर जाते हैं तो आपके लिए कम बजट में यह सबसे बेहतरीन गाड़ी बनने वाली है। कंपनी का दावा है कि ये छोटी सी कार 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ सकती है।
इस गाड़ी को यूरोप जैसे देशों में क्लास L7E विकल कैटेगरी के तौर पर रखा गया है। इसका मतलब यह हुआ कि तकनीकी तौर पर यह क्वैड्रीसाइकिल साइकिल है, लेकिन इसे कंपनी ने कॉम्पैक्ट कार की तरह डिजाइन किया हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि इसके 90 फ़ीसदी पुर्जे यूरोप में ही मैनुफैक्चर किये गए हैं।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
कंपनी ने स्विजरलैंड के ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआती कीमत 15,340 डॉलर यानी करीब,भारतीय 12 लाख रु रखी है। वहीं यूरोप में इस कार की शुरुआती कीमत 13,400 डॉलर लिस्ट की गई है। स्विट्जरलैंड में कंपनी ने दावा किया है कि वह अपने ग्राहकों को इस कार की डिलीवरी गर्मियों से शुरू कर देगी। इसके बाद यूरोप के अन्य हिस्सों में भी इस छोटी कार की डिलीवरी धीरे-धीरे शुरू की जाएगी। ख़बरों के मुताबिक कंपनी इसे इटली के Turin स्थित प्लांट में मैनुफैक्चर कर रही है। प्रोडक्शन स्टेज में होने के बावजूद जबरदस्त और धमाकेदार बुकिंग मिलने के बाद कंपनी अपने प्लांट की क्षमता 15,000 व्हीकल सालाना से बढ़ाकर करीब 10,000 करने की तैयारी में लग गयी है।