इस पोस्ट में
Maruti Alto CNG: भारत में Maruti Suzuki सबसे ज्यादा कारें बेचती हैं और Alto इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले महीने Maruti Alto की करीब 25 हजार यूनिट बिकी। मारुति ऑल्टो सबसे सस्ती CNG कार है और इसके Alto LXI Optional S-CNG वेरिएंट की बंपर बिक्री होती है। आज हम आपको Alto VXi Plus और Alto LXI Optional S-CenG वेरिएट्स की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं ऐसे में आप अगर इस दिवाली ऑल्टो खरीदने का प्लान बनाएं है तो आपको फायदा होने वाला है।
भारत में मारुति सुजुकी की सस्ती हैचबैक Maruti Alto 800 VXI Plus की ऑन-रोड कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 4,88,556 है। कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप Alto VXI Plus को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 3,88,556 रुपये कार लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9% है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 8,066 रुपये EMI, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। Alto VXi Plus को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
ज्यादा खा लिए हैं,तो यह पीजिए,सब हजम हो जाएगा
बहुमंजिला फ्लैट की खिड़की पर चढ़कर सफाई कर रही थी महिला, लोगों ने कहा -“अब तो लक्ष्मी जी जरुर आएंगी”
Maruti Suzuki की सबसे सस्ती CNG कार Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG की एक्स शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 5,54,943 है। कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं तो आपको 4,54,943 रुपये कार लोन लेना होगा और फिर 9% ब्याज दर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए हर महीने 9,444 रुपये EMI यानि मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे।
Maruti Alto CNG LXI Optional S-CNG फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 1.12 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।