Manish Kashyap Arrest: जाने माने पत्रकार और यू ट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । वीडियो वायरल कर हिंसा भड़काने के आरोप में बिहार पुलिस की इकाई इओयू की कस्टडी में मनीष पहले से ही हैं वहीं अब तमिलनाडु पुलिस भी उन्हें रिमांड में लेने की तैयारी कर रही है । जानकारी के अनुसार तमिलनाडु पुलिस की एक टीम जल्द ही बिहार आ सकती है। भ्रामक खबरें फैलाकर दो राज्यों के बीच हिंसा भड़काने समेत कई मुद्दों पर टीम मनीष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है ।
इस पोस्ट में
अपने यू ट्यूब चैनल से बिहार के मजदूरों के खिलाफ तमिलनाडु में हो रही हिंसा की खबर चलाने वाले त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को लेकर दो राज्यों की पुलिस सक्रिय है । यू ट्यूब चैनल पर वीडियो वायरल करके बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर हो रही हिंसा को खबरें चलाकर सुर्खियों में आए मनीष कश्यप पर ना सिर्फ गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है बल्कि बिहार के अलावा तमिलनाडु के अलग अलग थानों में भी उनके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं बिहार में इस प्रकरण की जांच कर रही अपराध शाखा की टीम इओयू ने मनीष पर अब तक तीन एफआईआर दर्ज की हैं । इस मामले में अब तक मनीष सहित 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है । एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इओयू फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है ।
अपने ही भाई से भाग कर शादी कर ली थी ये महिला
बीते शनिवार को बिहार पुलिस की एक टीम ने मनीष कश्यप के मझौलिया थाना के महानवा स्थित पैतृक घर में कुर्की की कार्यवाही की थी। इसके कुछ ही घंटे बाद अराजकता फैलाने के आरोपी मनीष कश्यप ने जगदीशपुर ओपी में आत्मसमर्पण कर दिया था । सरेंडर के बाद बिहार पुलिस की अपराध शाखा इओयू की टीम मनीष को हिरासत में लेकर पटना चली गई थी । वहीं रविवार को कोर्ट में मनीष को पेश किया गया था जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था । मनीष कश्यप फिलहाल इस वक्त बेतिया जेल में बंद हैं ।
Manish Kashyap Arrest, मनीष कश्यप के सरेंडर करने के बाद भी बिहार पुलिस की एक टीम रविवार दोपहर मनीष के न्यू बेतिया स्थित पैतृक आवास में पहुंची । जांच करने आई इस 4 सदस्यीय टीम में 2 महिला सिपाहियों के अलावा 2 पुरुष अधिकारी भी मौजूद थे । हालांकि आवास में महिलाओं से कुछ देर पूछताछ कर टीम वापस लौट गई थी । पुलिस टीम का कहना है कि जांच में वहां कुछ नहीं मिला ।
Manish Kashyap Arrest, जाने माने यू ट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप पर आरोप है कि पिछले दिनों उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल से भ्रामक खबरें प्रसारित की। मनीष पर आरोप है कि उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हो रही हिंसा की खबरें गलत रूप में पेश कर चलाई जिससे दो राज्यों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। आरोप है कि मनीष कश्यप द्वारा प्रसारित किए गए वायरल वीडियो से बिहार– तमिलनाडु के बीच अराजकता की स्थिति बन गई थी । पुलिस इसी मामले में मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । वहीं अब तमिलनाडु पुलिस भी मनीष को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है ।