नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गई है। मलाला युसूफजई ने पाकिस्तान के असर मलिक के साथ निकाह किया। जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अपने जीवन के नए अध्याय को शुरू करने के लिए मलाला युसूफजई और असर को पूरी दुनिया की तरफ से बधाई के संदेश मिल रहे है। अब लोग मलाला यूसुफजई के पति असर मलिक के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है। मैक्सिमम लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं “कौन है असर मलिक”..?
इस पोस्ट में
मलाला यूसुफजई और असर मलिक ने बर्मिंघम में शादी समारोह में शादी रचाई। उस समय उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग भी मौजूद रहे। आप भी अगर मलाला के पति के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं बता दूं कि उनका ताल्लुक पाकिस्तान क्रिकेट से है। चूंकि वह कोई खिलाड़ी या फिर क्रिकेटर नहीं है। लेकिन असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जनरल मैनेजर के पद पर है।
मई में पिछले साल ही उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का जनरल मैनेजर का पद सौंपा गया था। असर मलिक पाकिस्तान के टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वह एक प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी का संचालन भी कर चुके हैं। शादी से पहले मलाला यूसुफजई और असर की मुलाकात स्टेडियम में हो चुकी है। हालांकि इस पर कई लोगों का दावा भी है कि मलाला यूसुफजई और असर मलिक की शादी लव मैरिज है।
मलाला से शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर असर मलिक की चर्चा जोरों-शोरो से हो रही है। शादी की तस्वीरें मलाला यूसुफजई और असद मलिक ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। दोनों बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वैसे मीडिया रिपोर्ट की हम माने तो यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मलाला यूसुफजई और असर मलिक की पहली मुलाकात कब हुई थी। लेकिन इंस्टाग्राम पर एक फोटो के अनुसार जून 2019 में दोनों की मुलाकात एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी।
आपको बता दें कि असर मलिक का जन्म लाहौर में हुआ, और उन्होंने यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की। सन् 2012 में उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी में स्नातक की डिग्री ली। पाकिस्तान स्पोर्ट्स से असर मलिक शुरू से ही जुड़े रहे हैं। वो एसएमएस पाकिस्तान के को-फाउंडर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वहां पीएसएल मुल्तान सुल्तान टीम के खिलाड़ियों के डेवलपमेंट के लिए भी एक प्रोग्राम चलाते हैं। असर मालिक सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इस समय 6 हजार से भी ज्यादा उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं।