Categories: News

Mahindra की इस SUV से नाराज हो गए फैन्स, पिछले महीने 0 और इस महीने सिर्फ 2 यूनिट बिकी

Mahindra Cars in India

Mahindra Cars in India: महिंद्रा भारत में स्कॉर्पियो से लेकर के महिंद्रा थार और XUV700 जैसी कारों की भी बिक्री करती है, जिनपर कई महीनों तक की वेटिंग है. इसी बीच, कंपनी की एक SUV ऐसी भी है जिसे ग्राहक बिल्कुल भी खरीदना नहीं चाह रहे.

पिछले महीने शून्य और इस महीने दो यूनिट बिकी

Mahindra Cars in India

Mahindra KUV100 NXT Sales: महिंद्रा की SUV को देश में काफी पसंद किया जा रहा है. कंपनी की पैसेंजर कारों की बिक्री नवंबर, 2022 में 56 परसेंट बढ़कर 30,392 यूनिट्स तक पहुंच गई. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने करीब 19,458 यूनिट्स को बेचा था. इस तरह से महिंद्रा देश की चौथे नंबर की कार कंपनी बनी हुई है. महिंद्रा भारत में स्कॉर्पियो से लेकर के महिंद्रा थार और XUV700 जैसी कई कारों की बिक्री करती है, जिनपर कई महीनों तक की वेटिंग भी है. इस बीच, कंपनी की एक SUV ऐसी भी है जिसको ग्राहक बिल्कुल भी खरीदना नहीं चाह रहे.

कंपनी की सबसे सस्ती SUV

Mahindra Cars in India

महिला पत्रकार तो बहुत देखे होंगे आप, आज मिलिए महिला कैमरामैन से

सीएम योगी, केजरीवाल, नीतीश सहित इन मुख्यमंत्रियों की संपत्ति है करोड़ों में, जानिए किस सीएम के पास है कितनी संपत्ति

हम जिस कार की आज बात कर रहे हैं वह Mahindra kuv100 nxt है. यह कंपनी की सबसे सस्ती SUV है. इसकी कीमत करीब 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.84 लाख रुपये तक भी जाती है. बिक्री की बात की जाए तो नवंबर महीने में Mahindra KUV100 की केवल सिर्फ दो यूनिट्स बिकी हैं. वहीं इससे एक महीना पहले अक्टूबर साल 2022 में इसकी 0 यूनिट बिकी थी. कुछ ऐसा ही हाल नवंबर साल 2021 में भी था. तब भी इसकी एक भी यूनिट तक नहीं बिक पाई थी.

इंजन और फीचर्स

Mahindra Cars in India

इस SUV को 4 वेरिएंट- K2+, K4+, K6+ और K8 में बेचा जाता है. एसयूवी में 1198cc का 3 सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 82bhp और 114Nm का टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जाता है. इस SUV में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके व्हील का साइज 15 इंच है. गाड़ी का बूट स्पेस 243 लीटर तक का है.

इसमें खास बात है कि इस SUV में आगे की तरफ भी 3 लोग बैठ सकते हैं. यह 5 सीटर यानी (2+3) और 6 सीटर यानी (3+3) ऑप्शन में आती है. फीचर्स के रूप में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी कनेक्टिविटी भी मिलती है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts