महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का फोकस अपने बिजनेस साथ ही लोगों की क्रिएटिविटी पर भी रहता है। जब उन्हें किसी व्यक्ति का टेलेंट या का काम पसंद आ जाता है तो उसे वह फौरन ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करते हैं। उन्होंने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक टैलेंट को प्रमोट किया है।
इस पोस्ट में
अपना खुद का आशियाना बनाने की ख्वाहिश हम में से हर कोई रखता है, लेकिन हर दिन बढ़ रही जिम्मेदारियों की मार हम में से कई लोगों का ये सपना लंबे समय तक या फिर ताउम्र भी पूरा नहीं होने देती। लेकिन ऐसे लोग को भी जिंदगी की उलझनों से निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्हें रास्ता दिखाने के लिए चेन्नई का ये शख्स एक बड़ा ही यूनीक आइडिया लेकर आया है। इस शख्स ने अपने टेलेंट और बुद्धि प्रतिभा के बलबूते पर अपने ऑटो को ही एक ऐसे आलीशान घर में बदल दिया। जी हां, एक ऐसा घर जिसमें सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं।
इस शख्स के इस कारनामे पर जब आनंद महिंद्रा की नजर पड़ी तो वो इस टैलेंट के कायल हुए बिना नहीं रह पाए। उन्होंने इस टेलेटेंड शख्स की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी भी एक इच्छा भी जताई है। दरअसल, चेन्नई के निवासी अरुण प्रभु ने अपने ऑटो रिक्शा को एक चलता फिरता घर बना दिया है। इस ऑटो में घर की तरह वेंटिलेशन से लेकर खिड़कियां, दरवाजे, छत और कपड़े सुखाने तक की व्यवस्था है। उन्होंने अपने इस घरनुमा ऑटो की छत पर सोलर पैनल भी लगाए हैं। कुछ बैटरियों की मदद से वह इसमें बिजली की सप्लाई देते हैं। इसके साथ ही अरुण के इस घर में पानी के स्टोरेज का भी प्रबंध है।
इस घर में सोलर पैनल के अलावा वॉशरुम और बेडरुम तक की सुविधा मौजूद है । सारी सुविधाओं से लैस घर को देखने के बाद इंप्रेस हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उस श्ख्श के साथ काम करने की इच्छा जताई है। उन्होने ऑफर देते हुए कहा कि क्या वो बोलेरो पिक-अप पर भी ऐसा कुछ बना सकते हैं।
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, अरुण ने इसअद्भुत टैलेंट के जरिए कम स्पेस की पावर को दिखाया है, जो कोरोना काल के बाद घूमने के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ा ट्रेंड बन सकता है।
अरुण ने इस ऑटो को घर बना ने में एक लाख रुपये का खर्च किया है। इस घर की ऊंचाई ऑटो की ऊंचाई से करीब दोगुनी है। वहीं लंबाई और चौड़ाई एक सामान्य कमरे से कम है। इस ऑटो-घर की छत पर एक आराम कुर्सी भी रखी गई है। ये घर देखने में भी इतना सुंदर है कि अब सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।