Lucknow News: Lucknow में नाका पुलिस ने गुरुवार को देर रात चारबाग स्टेशन से 10वीं पास फर्जी इंस्पेक्टर को दबोच लिया। चौक की तीन युवतियो ने थाने में शिकायत की थी कि होमगार्ड की नौकरी के नाम पर उनसे ठगी भी हुई है। आरोपी ने Gorakhpur में Training की बात कही थी। 29 सितंबर का टिकट भी आनंद नगर का कटवाया था। परिजनों को साथ में ना ले जाने के चलते संदेह होने पर युवती ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। पुलिस ने भी केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
बता दे कि अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नाका प्रदीप कुमार के अनुसार आरोपी की पहचान देवरिया के भटनी हरैया निवासी जमील अहमद के रूप में हुई। नाका के एक clinic पर काम करने वाले चौक के अकबरी Gate निवासी मो. फरीद का यह आरोप है कि जमील 5 सितंबर को पत्नी अमरीन सुल्ताना के साथ clinic पर आया था। इसी दौरान उसने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए बहनों की होमगार्ड की नौकरी दिलाने की बात भी कही थी। फरीद ने झांसे में आकर ₹85,000 नगद दे दिए थे। 23 सितंबर को फरीद दोनों बहनों को बलरामपुर अस्पताल मेडिकल कराने पहुंचा। जहां पर मदेयगंज की दो युवतियां और भी आई थीं। इनसे रानी नाम की महिला ने 40,000 रुपए लिए थे।
इस पोस्ट में
ADSP पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के अनुसार आरोपी जमील ने महाराजगंज के आनंद नगर का भी टिकट कराया था। जहां से नेपाल की दूरी महज 30 किमी है। ऐसे में मानव तस्करी गिरोह से भी जुड़े होने की आशंका को बल मिल रहा है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।
5000 वर्ष बाद भी कैसा है भगवान श्री कृष्ण का घर, यशोदा मैया की रसोई
आपको बता दें कि पूछताछ में आरोपी जमील ने यह कबूल किया है कि इंस्पेक्टर की वर्दी महाराजगंज में ही बनवाई थी। डेढ़ हजार में खाकी का कपड़ा लिया एवं 1000 रुपए सिलवाई दी। इसके बाद से 700 रुपए में नेम प्लेट, कंधे के सितारे एवं यूपीपी लिखा बिल्ला खरीदा। हालांकि उसके निशाने पर निजी अस्पताल भी होते थे। पुलिस के अनुसार जमील के मोबाइल में कई नंबर अधिकारियों के पद के नाम से भी सेव मिले हैं।
Lucknow News, पीड़िता का आरोप है कि जमील महिला साथी के साथ महिलाओं को ही शिकार बनाते थे। इससे यह आशंका है कि ये लोग ट्रेनिंग के नाम पर युवतियों को दूसरे जिलों में बुलाते हैं। जहां पर गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से उनको नौकरी के नाम पर गलत काम में जोड़ने की कोशिश करते होंगे। इसलिए वो परिजनों को ट्रेनिंग सेंटर साथ नहीं ले जा रहा था। इंस्पेक्टर नाका प्रदीप कुमार ने यह बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर ही हर बिंदु पर जांच की जा रही है।