Lottery Ticket Online: किसी-किसी की जिंदगी में किस्मत बड़ा रोल निभाती है। जब यह साथ नहीं देती तो हाथ में आई सक्सेस भी छिटककर दूर हो जाती है तो वहीं किस्मत जब साथ निभाती है तो रंक से राजा बनने में समय नहीं लगता । अब एक महिला को ही देख लीजिए जिसकी रातों रात किस्मत ऐसी बदली कि जहां उसके पास जरुरतें पूरी करने के लिए भी पैसा नहीं होता था वहीं वह एक झटके में करोड़पति बन गयी ।
इस पोस्ट में
इंग्लैंड के बर्मिंघम की रहने वाली महिला कारेन पार्किन की जिंदगी में ऐसा ही एक बदलाव आया जब उनकी पूरी लाइफ एक झटके में बदल गयी । दरअसल हुआ कुछ यूँ कि 51 वर्षीय पार्किन एक रोज बगल की दुकान से ब्रेड और दूध खरीदने गईं थीं । दूध खरीदते समय दुकान में उनकी नजर एक अन्य महिला पर पड़ी जिसका लॉटरी नम्बर लग गया था और उसने 50 लाख रुपये जीत लिए थे । पार्किन ने भी यह देखकर दुकान से लाटरी के टिकट खरीद लिए ।
द सन के मुताबिक पार्किन इसी उम्मीद में लॉटरी टिकेट्स खरीदती रहीं कि एक न एक दिन उनकी किस्मत चमकेगी। हालांकि हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती थी ।
बर्मिंघम की रहने वाली डिलीवरी ड्राइवर पार्किन ने बताया कि उन्हें लगता नहीं था कि कभी उनकी लाटरी लगेगी पर फिर भी वह किस्मत आजमाती रहीं । हालांकि एक दिन जब उन्होंने National Lottery के 2 टिकेट्स खरीदे । जब वह पहली लाटरी के नम्बर को स्क्रेच कर रही थीं तभी उन्हें पता चला कि जो लाटरी नम्बर उनके हाथ मे है वही विनर है । पार्किन कहती हैं कि इसके बाद उन्होंने दूसरा लाटरी नम्बर स्क्रेच नहीं किया क्योंकि उसमें ब्लर नंबर थे । पहले तो उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने कोई लॉटरी जीती है ।
इंसान पूरी तरह से हो गया नीला एक सिल्वर सप्लीमेंट की वजह से
आजमगढ़ एयरपोर्ट के लिए भूमि छीन रही सरकार- महिलों ने खरी खोटी सुनाया निरहुआ को
द सन के मुताबिक लाटरी लगने के बाद भी पार्किन को यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने लाख दो लाख नहीं बल्कि 2 करोड़ 83 लाख रुपये जीत लिए हैं । पार्किन ने इस बात की कन्फर्मेशन के लिए अपने कुछ दोस्तों को भी टिकट दिखाया जिसके बाद उन्हें यकीन हुआ कि वह एक झटके में करोड़पति बन गयी हैं । पार्किन बताती हैं कि इतनी बड़ी रकम जीतने की खुशी में उन्हें उस रात नींद नहीं आयी । अगले दिन लाटरी ऑफिस से जब कन्फर्मेशन कॉल आया तब कहीं जाकर उन्हें पूरा यकीन हुआ ।
Lottery Ticket Online, लॉटरी विनर बनने से पहले पार्किन के दिन मुफलिसी में गुजर रहे थे और उनके पास जरूरतें पूरी करने के भी पैसे नहीं थे । वह बताती हैं कि पैसे न होने की वजह से कुछ सौ रुपये का ईंधन गाड़ी में भरवाने के बारे में भी उन्हें कई बार सोचना पड़ता था। जबकि शारीरिक दिक्कतों की वजह से उन्हें अपनी नौकरी भी खो देनी पड़ी थी । वहीं अब लाटरी में 2.8 करोड़ रुपये जीतने के बाद पार्किन की सारी गरीबी दूर हो गयी है । 51 वर्षीय पार्किन फिलहाल परिवार के साथ विदेश यात्रा करने के बारे में सोच रही हैं । इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एक गाड़ी भी खरीदी है ।