LED TV: कुत्ते पर आया दिल फिल्म देखते हुए, डॉग को बाहर निकालने के लिए बच्चे नहीं तोड़ा टीवी जिले में एक अजीबो गरीब सा मामला सामने आया है। जहां पर 8 साल का एक नाबालिक बच्चा घर में बैठकर LED TV पर ‘तेरी मेहरबानियां’ फिल्म देख रहा था। इसी दौरान फिल्म में डॉगी को देखकर बच्चा भावुक हो गया तथा फिल्म का डॉगी पसंद आ गया। इसके बाद से ही वो डॉगी को टीवी से बाहर निकालने की कोशिश करने लगा। उसे नासमझी में कुछ नहीं मिला तो उसने बैट टीवी स्क्रीन पर मार दिया। टीवी फूटने के बाद से घर में जोरदार आवाज आई, जिससे घर वाले शोर को सुनकर काफी घबरा गए।
इस पोस्ट में
फिलहाल यह मामला खरगोन जिले से 70 किमी दूर झिरनिया का है। वहीं पर होटल संचालक मनीष गंगराड़े का 8 साल का बेटा अपने माता-पिता से डॉगी लाने की कई दिनों से जिद कर रहा था। उसके मन में जहां डॉगी को पाने की जिद थी। वहीं पर रविवार दोपहर घर पर ही LED TV में फिल्म “तेरी मेहरबानियां” चल रही थी। इसमें जैकी श्रॉफ के साथ डॉगी का सीन चल रहा था, जिसको देख 8 साल का बच्चा डॉगी को देखकर उसका प्रेम फिर से जाग गया। वो फिल्म की कहानी तथा डॉगी की वफादारी से प्रभावित हो गया। इसी बीच मनीष किसी से मिलने बाहर चले गए हैं तथा मां किचन में चली गई। इधर पीयूष डॉगी का सीन देखते देखते बैट उठा लाया तथा एलईडी टीवी पर दे मारा।
बेटे के साथ पढ़ती थीं, आज इनकी किताबे पढ़ाई जाती हैं BHU में, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं
रेलवे स्टेशन पर भी अब चुटकियों में बनेंगे आधार कार्ड और पैन कार्ड
आपको बता दें कि इस घटना को देखकर घरवाले कुछ समझ नहीं पाए। शोर को सुनकर ही लोग दौड़ते हुए LED TV के पास आए। इसी दौरान बैठ मारकर बच्चा वहीं पर खड़ा था। चूंकि LED TV को छोड़कर कोई और नुकसान नहीं पहुंचा है। इसी दौरान पीयूष ने उन्हें यह बताया कि जैकी के डॉग को वह टीवी से बाहर निकालना चाहता था। जबकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जैसे ही यह बात गांव में फैली कि कई लोग होटल संचालक के घर वाकया पूछने पहुंच गए।
वहां पर गांव के आसपास के क्षेत्र में यह चर्चा का विषय है। वही मासूम पियूष का यह कहना है कि वह डॉगी को एलईडी से निकालना चाहता था। हालांकि अपने बेटे की शैतानियों से हमेशा परेशान रहने वाले पिता मनीष गंगराड़े का यह कहना है कि पीयूष कई दिनों से कुत्ते को लाने की जिद कर रहा था। अक्सर ही वह इस तरह की हरकतें करता रहता है।