Ladies : आलू चिप्स के रैपर से बना ली साड़ी, सोशल मीडिया पर किसी को यह लगा फनी और किसी को लगा बुरा।

Published by

आलू चिप्स के रैपर से साड़ी बनाकर पहन ली महिला ने :-

आलू चिप्स के रैपर से बनाई Ladies साड़ी

Ladies : आजकल मनुष्य का मस्तिष्क के इतना क्रिएटिव हो गया है कि जो चीज उपयोग ही नहीं होती है, उसे भी उसे उपयोग करने लायक बना लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने आलू चिप्स के खाली रैपर से साड़ी बना ली आलू के चिप्स के रैपर की साड़ी नॉर्मल साड़ी की तरह पहन ली । मजे की बात यह है कि इस साड़ी में बाकायदा बॉर्डर भी लगाया गया है।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक टि्वटर यूजरनेम लिखा है कि मैडम साड़ी तो बना ली लेकिन इसको पहन कर घूमोगी कहां । एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि- साड़ी हो तो ऐसी वरना ना हो ।

चाचा बोले भाजपा का समर्पित सैनिक हूँ, फिर ये बच्चे ऐसा क्या बोले की चाचा भाग खड़े हुए

दलित युवक की दबंगों ने पिटाई और निर्वस्त्र करके जलती हुई लकड़ी से किया प्रताड़ित।

एक यूजर ने कहा कि कला और क्रिएटिविटी के आड़ में कुछ भी :-

वही Ladies की साड़ी को देखकर एक यूजर को बुरा लगा । उसने कहा कि – मैं एक साड़ी प्रेमी हूं और इसे देखकर मुझे जरा भी अच्छा नहीं लग, कला और क्रिएटिविटी की आड़ में लोग कुछ भी कर रहे हैं।

Ladies ने आलू चिप्स के व्यापारिक की साड़ी बनाकर उसको पहन भी लिया

दुनिया में बहुत से लोग अतरंगी भरे पड़े हैं जो कुछ अलग करने के चक्कर में इस प्रकार की क्रिया वेट क्रिएटिविटी कर रहे हैं यह बहुत ही फनी और अलग है ।

Recent Posts