kvpy exam: 9 जनवरी को होने वाली किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना एप्टिट्यूड परीक्षा स्थगित, जानिए कब होगा एग्जाम

Published by

kvpy exam: भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ने kvpy exam एप्टीट्यूड Test 2022 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 9 जनवरी 2022 को होने वाली थी जिसे स्थगित कर दिया गया है। वेबसाइट के मुताबिक kvpy exam एप्टीट्यूड टेस्ट को स्थगित करने का फैसला कोविड-19 मामलों की बढ़ती तेजी को देखते हुए लिया गया है। चूंकि परीक्षा की नई तारीखों की फिलहाल में अभी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन जल्द ही नई तारीख की अपडेट मिल जाएगी। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जा रही है कि वह आधिकारिक वेबसाइट KVPY.iisc.enet.in पर अपनी नजर बनाए रखें।

एडमिट कार्ड जारी हो चुके

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले से ही जारी किए जा चुके हैं। इसमें बढ़ती कोविड-19 हमलों को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य से प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रेरित करना है जोगी विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। मासिक फेलोशिप देकर भी उन्हें विज्ञान में रिसर्च कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

बेरोजगारी ऐसी की अब पकौड़ा खाने के भी पैसे नहीं

जॉन बेयरस्टो का इंग्लैंड डूबती नैया को मिला सहारा

kvpy exam एक राष्ट्रीय स्तर का फैलोशिप प्रोग्राम

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना विज्ञान में फैलोशिप का एक चालू राष्ट्रीय कार्यक्रम है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू तथा वित्त पोषित किया जाता है। ताकि विज्ञान पाठ्यक्रम तथा अनुसंधान कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित छात्रों को आकर्षित किया जा सके। इस फेलोशिप के लिए ही kvpy exam एप्टीट्यूड परीक्षा पास करने के बाद से ही पहली मेरिट तैयार की जाती हैं। जिसकी बाद से इन छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। नए प्रक्रिया की स्क्रीनिंग आईआईएससी में गठित समूहो या फिर समिति द्वारा की जाती है। kvpy exam एक राष्ट्रीय स्तर का फैलोशिप प्रोग्राम है जिसकी शुरुआत विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा ही की गई है।

kvpy exam

Recent Posts