Categories: knowledge

Knowledge: जानिए दवा पैकेट पर क्यों होती है लाल लकीर, डॉक्टर की सलाह के बिना बिल्कुल न करें इस्तेमाल

Published by
Knowledge

Knowledge: अक्सर हम दवाइयों के पैकेट पर लाल लकीर का निशान देखते हैं और अब तक आपने नहीं देखा है तो अवश्य ही गौर किजिएगा । कई दवाओं के पैकेट्स पर लाल मोटी लकीर खींची रहती है। यह लाल लकीर हमें कुछ मेसेज देती है। लेकिन अधिकांश लोगों को बात की जानकारी ही नहीं है। ऐसे में आज हम इस संबंध में कुछ जानकारी साझा करने जा रहे है।

आखिर क्यों लाल रंग का इस्तेमाल

Knowledge आखिर क्यों लाल रंग का ही इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो यहां सोचने की बात यह है कि अगर दवाई के पैकेट पर लकीर ही बनानी थी तो लाल के अलावा अन्य रंगों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि लाल रंग हमें सावधान करते हुए खतरे का संकेत देता है। ऐसे में यह बात तो इम्पोर्टेंट है कि अगर दवाई के पैकेट पर लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है तो यह अवश्य ही हमें सावधान करता है।

बिना डॉक्टर की सलाह के न करें इस्तेमाल

Knowledge तो चलिए समझते हैं कि लाल रंग के लकीर हमें किस खतरे से सावधान करती है। हम में अक्सर ही लोग साधारण बीमारी होने पर भी डॉक्टर के पास जाने के बजाए केमिस्ट के यहां से ही दवाई ले लेते हैं। वैसे तो देखभाल कर ही केमिस्ट दवाई देता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक भी हो सकता है। केमिस्ट और दवा के खरीदार को आगाह करने के लिए ही दवाइयों के पैकेट पर लाल लकीर बनाई जाती है। इसका सीधा मतलब तो यह होता है की जिन दवाओं पर लाल लकीर हो उसे बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करना हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

घर में रोज खाते है ये लेकिन, क्या आपको पता है क्या बन रहा

विधानसभा चुनाव में जब मुलायम को दी थी डाकू ने चुनौती, जानिए पूरा मामला

आखिर क्या है लाल रंग की पट्टी वाली दवाइयों का मतलब ?

Knowledge लाल रंग की पट्टी वाली दवाइयों का मतलब होता है कि इस प्रकार की दवाइयों को आप डॉक्टर द्वारा वेरीफाई किए बिना नहीं ले सकते । यहां तक कि मेडिकल स्टोर वाले भी इन दवाइयों को बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेच सकते । इन दवाओं का उपयोग खास प्रकार मर्ज की रोकथाम के लिए किया जाता है । इन दवाओं के इस्तेमाल के लिए डॉक्‍टर्स एक जरुरी और खास प्रकार की जांच करते हैं और उसे बाद ही मरीज को ये दवाएं दी जाती है ।

एंटीबायोटिक दवाइयों का गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए ही कुछ दवाइयों पर लाल रंग की पट्टी लगाई जाती है ।

अगर ग़लती से भी केमिस्ट वह दवा निकाल कर देता है तो उसे भी लाल रंग की लकीर देखते ही ग्राहक को दवाई देने से रुक जाना चाहिए। साथ ही दवा लेने वाले को भी जैसे ही के इस पैकेट पर लाल लकीर नजर आए तो उसे भी लेने से मना कर देना चाहिए।

Recent Posts