Categories: World Day News

World Physiotherapy Day: आखिर क्या है फिजियोथेरेपी? जानें वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे का थीम और इतिहास

Published by

World Physiotherapy Day 2022: चिकित्सा के क्षेत्र में फिजिकल थेरेपी (Physical Therapy) का महत्त्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हम में से जब कोई व्यक्ति घायल या विकृत होता है और अपने पुराने दर्द से पीड़ित होता है, तो ज्यादातर भौतिक चिकित्सक ही बचाव के लिए उपस्थित होते है। हमारे जीवन में उनकी भूमिका किसी के लिए भी अतुलनीय है। हालांकि, ज्यादातर लोगों इसे कम करके आंकते है और हम समाज में उनके योगदान के बारे में भूल जाते हैं।

फिजियोथेरेपिस्ट के योगदान के प्रति धन्यवाद देने के उद्देश्य से दुनियाभर में 8 सितंबर को ‘वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे’ (World Physical Therapy Day) मनाया जाता है। साथ ही ये दिन (World Physical Therapy Day 2022 ) फिजियोथेरेपिस्ट प्रोफेशन को बढ़ावा देने पर भी जोर देता है।

World Physiotherapy Day 2022 का इतिहास

World Physiotherapy Day

विश्व भौतिक चिकित्सा परिसंघ (World Confederation of physical therapy (WCPT), दुनिया का एकमात्र ऐसा संगठन है, जो दुनिया भर के सभी फिजियोथेरेपिस्ट का प्रतिनिधित्व करता है। इस संबंध की स्थापना 8 सितंबर, 1951 को की गई थी। लेकिन इस दिन दिन (World Physical Therapy Day 2022 ) को मनाने की आधिकारिक घोषणा 8 सितंबर, 1996 को की गई थी। जिसके बाद से हर साल ही इस दिन को बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।

जब एक स्कूल में मिल गए संगीत के मास्टर साहेब, क्या आवाज है सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे

चाय पीने से उम्र कम होती है या बढ़ती है? जानिए इस रिसर्च में क्या कहा गया है इस बारे में

फिजिकल थेरेपी का महत्व

फिजिकल थेरेपी का इस्तेमाल अलग-अलग शारीरिक समस्याएं दूर करने के लिए किया जा रहा है। ये थेरेपी घुटने के दर्द,, ऑस्टियो आर्थराइटिस, गुइलेन-बैरे सिंड्रोम, अल्जाइमर रोग, पार्किंसंस रोग,, पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, बर्साइटिस, अस्थमा, फाइब्रोमायल्गिया, घाव, मसल्स की जकड़न, संतुलन विकार जैसे और भी कई स्थितियों में बेहद ही कारगर है। फिजियोथेरेपी सिर्फ हमें दर्द से ही राहत नहीं दिलाती, बल्कि ये तनाव दूर करने में भी बड़ी ही असरदार है। फिजियोथेरेपिस्ट हमें किसी तरह की चोट व शारीरिक अक्षमता में सुधारने में सहायक साबित होते हैं।

World Physiotherapy Day 2022 थीम

World Physiotherapy Day

इस साल वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे 2022 की थीम World Physical Therapy Day theme) है “ऑस्टियोआर्थराइटिस और फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका (Osteoarthritis and the role of Physiotherapists)” । वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे 2022 का संपूर्ण फोकस ऑस्टियो आर्थराइटिस की रोकथाम पर ही है। इस समस्या से प्रभावित सभी लोगों के मैनेजमेंट में फिजियोथेरेपिस्ट किस प्रकार अपना योगदान दे सकते हैं ये ही सबसे महत्वपूर्ण रहेगा।

Recent Posts