इस पोस्ट में
Hidden Camera: बहुत से ऐसे मामले सामने आए हैं, जब किसी होटल के कमरे में हिडेन कैमरे से लोगों की रिकॉर्डिंग कर एमएमएस बनाई जा रही थी। अगर आप भी कभी किसी होटल में कमरा बुक करते हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको हिडेन कैमरा खोजने के लिए क्या करना होगा हम आज आपको बता रहे है।
नोएडा के एक मामले में हिडेन कैमरा की मदद से रूम में रिकॉर्डिंग का मामला कुछ समय पहले ही सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। उनपे होटल में रुकने वाले लोगों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले होटल में एक कमरा बुक किया था और फिर उसमें कैमरा छिपा दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार कैमरा इस तरह से रूम में प्लांट किया गया था कि इसके बारे कमरे की सफाई करने वाले स्टाफ को भी पता नहीं चला। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है।पहले भी ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं।होटल में छुपे कैमरे को कैसे ढूंढे?
ज्यादातर मामलों में कैमरे को रूम सजावट के आइटम में छिपाया जाता है। उदाहरण के लिए कमरे में रखे स्पीकर, अलार्म घड़ी या फिर किसी अन्य सजावट के वस्तु में कैमरा छिपा होता है।।ऐसे में आपको कमरे में रखी इस तरह की चीजों को ठीक से चेक करना चाहिए।
Mulayam Singh Yadav को अंतिम विदाई देने 600 किमी दूर अपने घर से भाग गया था ये बच्चा
कौन है ये लड़की जिसकी काबिलियत के कायल हुए Anand Mahindra, सीधे स्कॉलरशिप की दी ऑफर, देखें वीडियो
चूंकि टीवी और सेट टॉप बॉक्स में लाइट्स हमेशा जलती रहती हैं, ऐसे में यहां कैमरा छिपाना आसान हो सकता है। क्योंकि लोगों का ध्यान इस पर नहीं जाएगा। आप अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट का प्रयोग कर इसकी जांच कर सकते हैं। आपको ध्यान से सभी चीजों का देखना होगा,खासकर अगर आपको नीली या पर्पल लाइट अगर नजर आए, तो उस जगह को काफी गौर से देखना चाहिए।
कई बार ये अपराधी मिरर के पीछे या उसके आसपास हिडेन कैमरा छिपा देते हैं। आपको अलमीरा, वाशरूम और अपने लिविंग रूम में लगे मिरर को ध्यान से चेक करना चाहिए। इसके लिए आपको टू-वे मिरर टेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। ये टेस्ट काफी आसान है।इसमें आपको अपनी उंगली मिरर पर रखनी होती है,अगर आपकी उंगली और उसके प्रतिबिंब में खाली जगह अगर दिख रहा है, तो ये सामान्य मिरर है।अगर ऐसा नहीं हो रहा, तो ये टू-वे मिरर होगा और उसमे कैमरे होने के संभावना हो सकती है।
इसके अलावा आपको इलेक्ट्रिक डिवाइस जैसे पावर शॉकेट, हेयर ड्रायर, फायर अलार्म जैसी जगहों को भी ध्यान चेक करना चाहिए। इसमें भी कैमरा छिपा हो सकता है। कई बार तो नहाने वाले शॉवर में भी कैमरा छिपा होता है। नाइट विजन कैमरा के लिए आप अपने कमरे की लाइट्स को ऑफ करके चेक कर सकते हैं।