Categories: News

Who is KK wife Jyoti: केके की बचपन की स्वीटहार्ट थी ज्योति, साथ जीने मरने का किया था वादा

Published by
KK

KK: भारतीय सिनेमा के बहुत लोकप्रिय गायक कृष्णकुमार कुनाथ उर्फ ​​केके अब हमारे बीच नहीं रहे. मंगलवार यानी कि 31 मई को गायक केके ने अंतिम सांस ली. इनके निधन से म्यूजिक वर्ल्ड और फिल्मी गलियारों के अलावा सियासी गलियारों में भी मातम पसरा हुआ है. निधन से केके के परिवारवालों का और भी बुरा हाल है. वहीं आपको बता दें…KK के दो बच्चे हैं जिन्हे वह अपनी पत्नी के साथ जिंदगी भर के गम के साथ अकेला छोड़ चले गए.

बचपन के प्यार से की थी शादी

कृष्णकुमार कुनाथ उर्फ KK की पत्नी के लिए अपने बचपन के प्यार को खोने का गम कोई  बड़े सदमे से कम नहीं है. केके और ज्योति की स्टोरी एक रिलेशनशिप गोल्स जैसी रही. उनका यह परफेक्ट रिश्ता और खुशहाल शादी शुदा जिंदगी हर किसी इंस्पायर कर सकती है.

KK

एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे दोनों

KKऔर उनकी बीवी ज्योति एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. पत्नी ज्योति का केके के सेटल डाउन करने में अहम रोल रहा है। मुंबई में सेटल होना केके की जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था। और यह फैसला उनकी पत्नी ज्योति ने किया था. इस फैसले के बाद ही केक के गायकी सफर ने उड़ान भरी। पेशे से केके की पत्नी ज्योति पेशे से एक आर्टिस्ट हैं.

ज्योति की एक बेवसाइट है जिसमें आपको उनकी अद्भुत क्रिएशन को खुद देख सकते हैं। उनके द्वारा कि गई पेंटिग्स को काफी पसंद भी किया जाता है. वह अपनी सोच को अलग अलग रंगों से कैनवस पर पेंट करने में माहिर हैं।

KK

साउथ इंडियन हैं ज्योति

सबसे खास बात यह है कि पत्नी ज्योति ने पेंटिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. ज्योति के लिए पेंटिंग पहले शौक था जो बाद में पैशन और फिर करियर बन गया.ज्योति साउथ इंडियन गर्ल हैं, उनके माता-पिता केरल से है, वहीं ज्योति का जन्म नई दिल्ली 1967 में हुआ था। केके के लिए उनकी पत्नी बचपन की स्वीटहार्ट थी. दोनों पहली बार छठी क्लास में मिले थे. तभी से दोनों साथ थे. उन्होंने 1991 में शादी की थी. और इस शादी से उनके दो बच्चे हैं, नकुल कृष्णा कुन्नथ और तमारा कुन्नथ.

KK

India के 55 हजार वर्ष पुराने एक ऐसे समुदाय की कहानी, जहां गोरा बच्चा पैदा होने के साथ ही मिलती है मौत की सजा

मिलिए 6 साल के गूगल बॉय से इनके पास सबका जवाब है गजब !

दोनों बच्चे भी म्यूजिक में

KK के दोनों बच्चे भी म्यूजिक में हैं. बेटे नकुल ने एलबम हमसफर में एक गाना गाया था. इस गाने का नाम मस्ती था. जो कि पिता की थी। इतना ही नहीं बेटी तमारा भी गाने की शौकीन हैं. और वह इंस्टाग्राम  पर अपने सिंगिंग वीडियोज शेयर करती हैं. 

Recent Posts