King Cobra Snake: Social media पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें 7 दिन से लगातार एक मछली के जाल में king-cobra खतरनाक सांप फंसा हुआ है। लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो हलचल मच गई। स्थानीय लोगों ने इस वीडियो की सराहना करते हुए वीडियो बनाने वाले को धन्यवाद भी कहा है, क्योंकि वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार से स्थानीय लोगों ने इस कोबरा सांप को मछली के जाल से निकालकर आजाद कर दिया है।
इस King Cobra snake Video में यह दिखाया जा रहा है कि कुछ स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा मछली के जाल से इस सांप को बाहर किया गया। उसके बाद से इसे बोतल से पानी पिलाकर आजाद किया गया। जिसने भी इस घटना को देखा वो लोग दंग रह गए।
King Cobra Snake वीडियो में आपको यह दिखाया गया है तथा इस वीडियो में आप पूरा देखिए तो इसमें यह दिखाया जा रहा है कि किस प्रकार से एक व्यक्ति इस किंग कोबरा सांप को बोतल के सहारे पानी पिला रहा है। ये बेजुबान साहब कुछ कह भी नहीं सकता लेकिन काफी लंबे वक्त से यह मछली के जाल में फंसे होने की वजह से यह घायल हो गया है तथा भूख प्यास के कारण से उसकी हालत खराब हो गई है।
इस पोस्ट में
आप king-cobra स्नेक की वीडियो देख सकते हैं। इसमें यह दिखाया गया है कि किस प्रकार से एक सांप काफी दिनों से मछली के जाल में फंसा हुआ है। हालांकि पहले तो इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। लेकिन वहां से कोई मदद ना मिलने के बाद से तथा कोई कार्यवाही ना होने के पश्चात एक शख्स ने इस सांप को सबसे पहले मछली के जाल से ही रिहा किया।
उसके बाद से ही इस किंग कोबरा को बाहर निकालकर उसे पानी पिलाया। इसके बाद से इस किंग कोबरा की जान बचाई गई। भयानक मंजर को जब लोगों ने अपनी आंखों से देखा। तो वो दंग रह गए कि किस प्रकार से यह सांप 7 दिनों से मछली के जाल में फंसा हुआ था तथा कैसे यह मछली के जाल में फंसा होने की वजह से तड़प रहा था।
वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि मछली के जाल में फंस चुका किंग कोबरा सांप को व्यक्ति ने कैंची की मदद से जाल को काटा और सांप को पानी की बोतल से पानी पिलाई एवं शाम को अपनी झोली में रखकर सही स्थान पर छोड़ दिया।
गौरतलब है कि ऐसे जीव जंतु जानवरों के प्रति मानव का दयालुता भाव के संबंधित लगातार वीडियो आते ही रहते हैं। यह वीडियो वाकई में लोगों को झकझोर कर रख दिया है कि कैसे 7 दिनों से फंसे किंग कोबरा को एक व्यक्ति ने पानी पिलाई और पूरी तरह से मछली के जाल में फंसे हुए सांप को बाहर ही निकाला।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
लांच से पहले ही धड़ा-धड़ बुक हुई इस क्यूट कार की 30,000 यूनिट्स, TATA की नैनो को भी पछाड़ा
King Cobra Snake वीडियो देखने के बाद से एक यूजर ने लिखा कि इस साख को बचाने के लिए बधाई। भगवान आपका भला करें, इटली की तरफ से सम्मान तथा बधाई। एक अन्य ने कमेंट बॉक्स में यह लिखा कि सांप कितना प्यारा था। मिर्जा सर ने ही सांप की प्यास बुझाई तथा उसे बचा लिया। पूरी टीम को भी धन्यवाद। तीसरे यूजर ने यह लिखा की अद्भुत। बचाने तथा पानी के लिए सांप बहुत आभारी था। इसी बीच यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऐसी जहरीले जीव को संभालने के लिए आपको एक विशेषज्ञ होना चाहिए। यदि आपके पास विशेषज्ञता नहीं है तो कभी भी उनके पास जाने की कोशिश भी ना करें।
9 मिनट से अधिक वक्त के वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप जाल में फंस कर तड़पता रहता है तथा फिर उसे बचाने के लिए एक इसने एक्सपर्ट दो बच्चे के साथ होते हैं। सांप को बचाए जाने के बाद से उसे जंगल में छोड़ दिया गया था। अब तक इस वीडियो को लगभग 70 लाख बार देखा जा चुका है।