Categories: News

KBC 14 में कंटेस्टेंट अटलजी से जुड़े 75 लाख के सवाल का नहीं दे सका जवाब, छोड़ा शो, क्या आपको पता है सही जवाब

Published by
KBC 14

KBC 14: बहुचर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-14 इस वक्त प्रसारित किया जा रहा है । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किये जाने वाले इस शो में आये दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर पूछे गए सवालों के जवाब देता है ।

जहां कई कंटेस्टेंट पहले या दूसरे दौर तक बमुश्किल पहुंच पाते हैं तो कई कंटेस्टेंट अपने टैलेंट के चलते कुछ ही सवालों के बाद लखपति बन जाते हैं हालांकि मंगलवार को प्रसारित एपिसोड में जिस कंटेस्टेंट को अमिताभ के सामने हॉट सीट पर बैठकर जवाब देने का मौका मिला वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े एक सवाल में लड़खड़ा गया और शो छोड़ दिया । अटल जी से जुड़ा यह सवाल 75 लाख प्राइज पूल में पूछा गया था ।

सोमवार को दिए थे लगातार 6 सवालों के सही जवाब

KBC 14

केबीसी-14 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट विक्रम खुराना हॉट सीट पर थे वह सोमवार को लगातार 6 सवालों के जवाब देकर रोल ओवर किये गए थे । बता दें कि वह सोमवार को ही 20 हजार जीत चुके थे वहीं मंगलवार को जब वह फिर से हॉट सीट पर आए तब उनसे 7 वां सवाल पूछा गया जो कि अटल बिहारी वाजपेयी से सम्बंधित था । यदि विक्रम खुराना इस 7 वें सवाल का सही जवाब दे देते तो 40 हजार रुपये जीत सकते थे ।

सभी लाइफलाइन हो गईं थीं खत्म

KBC 14

KBC 14 कंटेस्टेंट विक्रम खुराना ने शुरुआत में बढ़िया प्रदर्शन किया और एक के बाद एक सवालों के सही जवाब देते गए । वह देखते ही देखते 12.50 लाख का प्राइज पूल भी पार कर गए । वहीं इसके बाद आये 25 लाख के सवाल में विक्रम को कुछ हेजिटेशन महसूस हुई और उन्होंने इसका जवाब देने में हेल्पलाइन के तहत दोस्त की मदद ली । उन्होंने वीडियो कॉल करके दोस्त से इसका उत्तर पता किया जो कि सही था यानी विक्रम ने 25 लाख का प्राइज पूल भी पार कर लिया ।

वहीं इसके बाद आये 50 लाख के सवाल में भी विक्रम को कुछ खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने इसका सही उत्तर दे दिया । विक्रम 50 लाख तो पहुंच गए लेकिन दिक्कत ये रही कि यहां तक पहुंचते पहुंचते उनकी सारी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं ।

अटलजी से जुड़ा पूछा गया ये सवाल

KBC 14

Graduate Dadi जो English बोलती हैं वो कितना अच्छा गाना गाती हैं

जर्मन कम्पनी बाथरूम चप्पल बेच रही थी 9 हजार में, लोगों ने कहा- 150 रुपिया देगा

मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे विक्रम खुराना को 75 लाख के सवाल के रूप में जिस सवाल का जवाब देना था वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी से जुड़ा हुआ था । बता दें कि विक्रम को जिस सवाल का जवाब देना था वो कुछ इस प्रकार था-

लाहौर के लिए सबसे पहली सदा-ए-सरहद बस यात्रा के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी कौन से ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत कवि की कविताएं लेकर गए थे? बता दें कि इस प्रश्न के उत्तर के रूप में कंटेस्टेंट को 4 विकल्प दिए गए थे जिनमें विकल्प (A)- अली सरदार जाफरी, (B)- फिराक गोरखपुरी, (C)-शहरयार, (D)- सुमित्रा नन्दन पंत थे ।

क्या आपको पता है सही उत्तर

KBC 14

75 लाख के सवाल के रूप में पूछे गए इस सवाल का सही उत्तर विक्रम खुराना को पता नहीं था जबकि उनकी सारी लाइफ लाइन्स भी खत्म हो चुकीं थीं ऐसे में वह श्योर नहीं थे कि कौन सा विकल्प सही है । उन्हें लग रहा था कि इसका विकल्प B सही है जो कि फिराक गोरखपुरी था। हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया और शो छोड़ दिया । वैसे आपको बता दें कि इसका सही जवाब विकल्प A यानी अली सरदार जाफरी है ।

Recent Posts