Kailash Mansarovar: भारत व चीन की सीमा पर प्रतिबंधित इलाके में इन दिनों एक महिला ने डेरा जमाया हुआ है। उसको हटाने गई एक पुलिस टीम को निराश होकर लौटना पड़ा, क्योंकि उसने धमकी दी थी कि अगर वह उसे ले गए तो वह आत्महत्या कर लेगी। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि महिला खुद को माता पार्वती का अवतार बता रही है।
इस पोस्ट में
बता दें कि लखनऊ की एक महिला जो भारत और चीन सीमा के पास नाभिधांग प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से रह रही हैं। उसने इस जगह को छोड़ने से इंकार कर दिया है तथा यह दावा भी किया है कि वो देवी पार्वती का अवतार है। कैलाश पर्वत पर रहने वाले भगवान शिव से शादी करेगी।
इस मामले में एनडीटीवी से बात करते हुए पिथौरागढ़ के एससी लोकेंद्र सिंह ने यह कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र से हरमिंदर कौर को हटाने गई। एक पुलिस टीम को निराश होकर लौटना पड़ा, क्योंकि उसने यह धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उसे ले जाने पर जोर दिया तो वह आत्महत्या कर लेगी। चूंकि हमने उसे जबरन धारचूला लाने के लिए एक बड़ी टीम भेजने का फैसला भी किया है।
Kailash Mansarovar, उन्होंने कहा कि यूपी के अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला एसडीएम धारचूला से 15 दिन की अनुमति पर अपनी मां के साथ गुंजी गई थी। लेकिन 25 मई को उसकी अनुमति समाप्त होने के बाद से भी प्रतिबंधित इलाका छोड़ने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंधित इलाके से महिला को वापस लाने के लिए धारचूला से दो उप निरीक्षक को तथा एक निरीक्षक की 3 सदस्य ही पुलिस टीम भेजी गई थी। लेकिन उनको खाली हाथ लौटना पड़ा।
अधिकारी ने यह बताया कि हमने महिला को वापस लाने के लिए शुक्रवार को चिकित्सा कर्मियों के समेत 12 सदस्य एक बड़ी पुलिस टीम भेजने की योजना बनाई है। महिला मानसिक रूप से स्थिर नहीं है क्योंकि वो यह दावा कर रही है कि वह देवी पार्वती का अवतार है तथा भगवान शिव से शादी करने आई है। आपको बता दें कि गुंजी कैलाश मानसरोवर के रास्ते में हैं।
नौकरी छोड़ गांव में की मशरूम की खेती और बन गयी ‘मशरूम गर्ल’ आज है 5 करोड़ से अधिक का टर्नओवर
जब इन बच्चों को रेलवे स्टेशन पर सुलेशन पीकर नशा करते हमने पकड़ा
Kailash Mansarovar, सुरक्षा अधिकारियों तथा हरमीत कौर के बीच बातचीत के एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे उत्तर प्रदेश में घर में पूजा के दौरान यहां आने का निर्देश मिला था तथा उसके लिए इस जगह को छोड़ने का कोई विकल्प नहीं है। इसके बाद से प्रशासन ने आखिरकार शुक्रवार को उसे जबरदस्ती वापस लाने के लिए डॉक्टर सहित 10 सदस्य टीम भेजी। धारचूला के थाना प्रभारी के एस रावत ने यह कहा कि महिला को शनिवार शाम तक धारचूला लाया गया। जहां पर पुलिस एवं सेना की खुफिया टीम उनसे पूछताछ करेगी।