Kahani Suno 2.0 Singer Kaifi Khalil: सोशल मीडिया पर बदलते दिनों के साथ ही गीतों का ट्रेंड भी बदलता रहता है। बदलते वक्त के साथ ही यूजर्स पर किसी किसी न किसी नए गाने का खुमार चढ़ता ही रहता है। उस बाद शुरू होता है उस पर वीडियोज़ और रील्स बनाने का ट्रेंड। पिछले दिनों फिर एक ऐसा ही सोन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग बढ़ चढ़कर रील्स बना रहे हैं। ये गाना है ‘कहानी सुनो 2.0’ (Kahani Suno 2.0 Singer) जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही हैं।
इस पोस्ट में
इस सोन्ग को सुनने के बाद महसूस हो रहा है जैसे ये सुनने वाले को अपनी ओर खींचता है। इसे इग्नोर करना नामुमकिन है। इस गाने के वायरल होने के बाद से ही बहुत से लोग अब ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है जादुई आवाज वाला यह सिंगर, जिसने ये गीत गाया है। तो हम आपको बता दें कि ये वायरल सोन्ग गाया है पाकिस्तानी सिंगर कैफी खलील (Who Is Kahani Suno 2.0 Singer) ने।
पाकिस्तान, कराची के रहने वाले 26 साल के कैफी खलील (Who Is Kahani Suno 2.0 Singer) ने 2015 में अपने यूट्यूब चैनल शुरू किया था। यह वो दौर था जब यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को वायरल करना एक बहुत ही बड़ा चैलेंज था। इस वजह से ज्यादा लोगों को इस प्लेटफॉर्म पर पॉपुलैरिटी नहीं मिलती थी।
कैफी खलील का पहला गाना (kaifi khalil first song) ‘मनि तवे दोस्त’ था और ये गाना भी काफी वायरल हुआ था। कैफी की आवाज़ में जो जादु था उसके लोग दीवाने हो रहे थे धीरे-धीरे लोग उनकी तरफ आकर्षित होते चले गए और उन्हें अपनी एक पहचान मिलती गई।
इस क्रिकेटर के दोनों पैर नहीं है पर मारते हैं लम्बे छक्के,पाकिस्तान को मैच में धूल चटाना चाहते हैं
कुछ समय बाद खलील ने ‘कहानी सुनो’ गाया और इस गीत का ऐसा जादू चला कि वह पाकिस्तान के लोकल हीरो बन गए। इस गाने की लोकप्रियता ने ही खलील की आवाज को कोक स्टूडियो तक पहुंचाया। उस बाद कैफी खलील ने ईवा बी और वहाब बुगती की सहायता से कोक स्टूडियो के लिए ‘कना यारी’ जो उनकी सोच से भी ज्यादा सफल हुआ था। अब वही कैफ़ी खलील अपने गाए हुए ब्लोकबस्टर ‘कहानी सुनो 2.0’ से हर जगह धूम मचा रहे हैं। यह गाना जल्द ही यूट्यूब 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लेगा। इतना ही नहीं पाकिस्तानी शो ‘मुझे प्यार हुआ’ में भी ‘कहानी सुनो’ गाने का प्रयोग हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफी को बचपन से ही गाने का जुनून था। किंतु, बचपन में ही अपने पिता को खोने के बाद कैफी के लिए एक कामयाब सिंगर बनना बडा ही मुश्किल था। पैसों की ऐसी तंगी थी के कारण बड़े भाई को पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ी थी। हालांकि, कैफी ने बुरे हालातों के सामने घुटने नहीं टेके और छोटे-मोटे काम करके अपने सपने को मरने नहीं दिया। अपनी कमाई से गाने के कैसेट जमा कर (Kahani Suno 2.0 singer Kaifi Khalil) कैफी उन्हें सुन कर रियाज किया और धीरे-धीरे अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। फिर वह वहां खुद से गाने एडिट कर पोस्ट करने लगे।
आखिरकार कैफ़ी की सालों से की हुई मेहनत रंग ले आई। आज दुनिया भर में कैफी (Who is Kaifi Khaleel) पारंपरिक गीतों से Contemporary म्यूजिक बनाने के लिए जाना जाते है। कैफी के गानों को आप Spotify, यूट्यूब और Apple Music पर देख-सुन सकते है।