Categories: News

JNU में बढ़ा बवाल, विरोध में अब हिन्दू सेना ने दीवारों पर लिखे स्लोगन, जानिए विवि प्रशासन ने क्या कहा

Published by

JNU: सुर्खियों में रहने वाला जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) इन दिनों फिर से विवादों में है । बीते बुधवार की रात कैम्पस की दीवारों पर लिखे गए आपत्तिजनक स्लोगन्स के जवाब में अब वीएचपी से जुड़े संगठन ने जेएनयू पहुंचकर नारे लिखे हैं । हिन्दू रक्षा दल की तरफ से जेएनयू के मुख्य द्वार पर “वामपंथियों भारत छोड़ो…” के नारे लिखे गए हैं । इसके अलावा हिन्दू रक्षा दल ने वामपंथियों की तुलना खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस(इस्लामिक स्टेट) से करते हुए मुख्य गेट के बोर्ड पर कम्युनिस्ट = ISIS भी लिखा है ।

हिन्दू रक्षा दल की ओर से खुल्लमखुल्ला लिखे गए इन नारों के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन सकते में है और विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है । वहीं 30 नवम्बर की रात को दीवारों पर किसने जातिसूचक नारे लिखे हैं इसका पता अभी तक लगाया नहीं जा सका है।

अब हम इन्हें भारत छुड़वाएँगे- पिंकी चौधरी

JNU

हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने स्लोगन लिखने पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिन्होंने भी दीवारों पर रात के अंधेरे में छुपकर आपत्तिजनक नारे लिखे हैं उनसे हम कहना चाहते हैं कि यही बात वो हमारे सामने आकर कहें । हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष ने कहा कि हम केवल सनातनी हिन्दू हैं और हमारे 4 वर्ण हैं और हम सब एक हैं । इन्होंने हमसे कहा है कि भारत छोड़ो अब हम इनसे भारत छुड़वाएँगे । अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि वो नारे लिखकर छुप गए हैं जबकि हम नारे लिखकर यहीं डटकर खड़े हैं जिनकी हिम्मत हो वो हमसे आकर बात करे ।

बता दें कि हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने भी धमकी दी और कहा कि वह लोग ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ उग्र नारे लिखने वालों के बारे में पता कर रहे हैं ।

वीएचपी ने कहा- विवि में बन्द हों इस तरह की चीजें

JNU

जेएनयू में ब्राह्मणो, बनियों और आरएसएस से सम्बंधित आपत्तिजनक स्लोगन लिखे जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी) भी एक्शन मोड में आ गया है । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह की चीजें शांति एवं समरसता में खलल डालती हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और विश्व विद्यालय प्रशासन दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें और विवि का माहौल खराब नहीं होने दें । पीटीआई के अनुसार वीएचपी ने जातिसूचक नारे लिखने वालों को ‘कायर वामपंथी’ करार दिया है ।

30 नवम्बर को लिखे गए थे आपत्तिजनक नारे

JNU

कम्पनी होने जा रही थी दिवालिया पर ‘कचरे’ ने बनाया करोड़पति, आज हैं 2000 करोड़ का टर्नओवर

ये है मोछू चाचा दिखा रहे है मछली का सैलाब कितना शानदार है आप भी देखिए

JNU एक बार फिर से तब चर्चा में आया जब बुधवार की रात यूनिवर्सिटी के दूसरी-तीसरी मंजिल पर बने कक्षों की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे । इन नारों में ब्राह्मणों- बनियों भारत छोड़ो, खून बहेगा, गो बैक टू शाखा जैसे आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे । ये नारे रात के अंधेरे में कब और किसने लिखे, वह यूनिवर्सिटी का था या बाहर से आया इसकी जांच की जा रही है ।

विवि प्रशासन ने कहा- कड़ी कार्यवाही होगी

JNU

वहीं जातिसूचक नारे लिखे जाने के बाद JNU यूनिवर्सिटी प्रशासन भी एक्शन में आ गया है और 6 सूत्रीय एडवाइजरी जारी कर दी है । वॉइस चांसलर प्रो शांतिश्री ने कहा कि अज्ञात तत्वों ने यूनिवर्सिटी का माहौल खराब करने के लिए इस तरह की हरकत की है जो स्वीकार्य नही है । बता दें कि एडवाइजरी जारी कर पूरे कैम्पस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गयी है । जहां जहां स्लोगन लिखे गए हैं वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे । विवि प्रशासन ने कैम्पस में जहां अंधेरा है वहां प्रकाश की भी व्यवस्था करने को कहा है । एडवाइजरी के अनुसार विवि के डीन को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है ।

Recent Posts