Panama Papers Leak से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) बुलाए जाने पर जया बच्चन ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। असल में समाजवादी पार्टी के सांसद जया बच्चन से जब ऐश्वर्या राय पर कार्यवाही को लेकर सवाल किया तब उन्होंने पहले तो कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया लेकिन बीते दिन संसद जमकर अपनी भड़ास निकाली।
इस पोस्ट में
जब उनसे यह कहा गया कि कल शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह बयान दिया था कि जया जी संसद से मुखर रहती है। यही वजह है कि उनके बच्चे को परेशान किया जा रहा है। इस पर जया बच्चन ने यह कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है, लड़खड़ा आती हुई नाव से सबसे पहले कौन भागता है.?? ठीक यह हाल हो रहा है इनका, यहां यूपी से डरे हुए हैं। वहीं पर समाजवादी पार्टी के नेताओं पर भी छापेमारी के सवाल पर जया बच्चन ने यह कहा कि चुनाव आ रहे हैं। यही वजह है कि यह लोग टारगेट कर रहे हैं। यह लोग तो लाल टोपी से घबरा गए हैं, लाल टोपी इन लोगों को कटघरे में खड़ा करेंगी।
– Panama Papers Leak से जुड़े केस में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने ऐश्वर्या राय बच्चन को बुलाया था। उन पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Fema) का उल्लंघन करने और विदेशों में धन जमा करने का आरोप है। उनसे लगभग साढ़े 5 घंटे तक पूछताछ हुई थी।
– जर्मन न्यूज़पेपर SZ (Suddeutsche Zeitung) ने अप्रैल 2016 में Panama Papers नाम से एक डाटा रिलीज किया था। इसमें भारत सहित कई देशों के राजनेताओं, बिजनेसमैन तथा सेलिब्रिटी के नाम भी शामिल थे। आपको बता दें कि इन पर मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप लगाया गये थे। इस लिस्ट में तो ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा भी अमिताभ बच्चन तथा अजय देवगन का नाम भी शामिल था।