बिहार के एक शख्स को मिला है जम्मू कश्मीर का निवास प्रमाण पत्र,
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब बिहार के आईएएस नवीन चौधरी को जम्मू कश्मीर में रहने के लिए मिली अनुमति, नए नियम के तहत मिला सर्टिफिकेट ,
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के बाहर के किसी व्यक्ति को जम्मू-कश्मीर में रहने कि विशेष अनुमति, बिहार के आईएएस नवीन चौधरी को मिला निवास प्रमाण पत्र.
दरअसल केंद्र में नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के घोषणा पत्र के मुताबिक 2019 में 5 अगस्त लोकसभा में बिल पास कराने के बाद राज्यसभा में बिल पेश किया था,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज सभा में संकल्प पत्र पेश करते वक्त कहा था कि”संविधान के अनुच्छेद 370 के सभी खंड अब जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे,” इसके बाद गृह मंत्री ने सदन में जम्मू और कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधायक 2019 पेश किया था .
इस बिल के तहत, जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा. बिल के मुताबिक जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया और कहा की जम्मू कश्मीर दिल्ली और पांडिचेरी की तरह होगा जिसमें विधानसभा होगी.
वही लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी वह चंडीगढ़ की तरह होगा. हालांकि बिल का दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों ने जमकर विरोध किया था. लेकिन सत्ता पक्ष के पास बहुमत होने के कारण बिल पास हो गया था.
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने का सीधा मतलब यह है कि अब जम्मू-कश्मीर भी भारत का ही एक अंग है ना कि अभिन्न अंग है। भारत का रहने वाला नागरिक जम्मू कश्मीर में भी रह सकता है और वहां शादियां भी कर सकता है अगर वह चाहे तो,इसी नियम के तहत अब बिहार के शख्स ने जम्मू-कश्मीर में निवास प्रमाण पत्र प्राप्त किया आगे आने वाले समय में तमाम लोग यह लाभ उठा सकेंगे,