Jalaun News: उत्तर प्रदेश में अभी बाहुबली अतीक अहमद की हत्या का शोर थमा भी नहीं है कि दिनदहाड़े एक और मर्डर हो जाने से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं । उत्तर प्रदेश के जालौन में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सरेबाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई । हत्या करने के बाद बाइक सवार नकाबपोश भागने में कामयाब रहे । दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई है । वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है । फिलहाल मामले की जांच जारी है ।
इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश के Jalaun जिले के एट कस्बे में बीए की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा को 2 बाइक सवार नकाबपोशों ने सिर में गोली मार दी । इससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई । दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा वहीं छोड़कर भागने में सफल रहे । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जुट गई है । बता दें कि 22 वर्षीय छात्रा बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी और कस्बे के रामलखन पटेल स्मारक महाविद्यालय से परीक्षा देकर घर लौट रही थी ।
न कोई महंगी कोचिंग न कुछ, सिर्फ घर पर पढ़कर किया PCS टॉप
Jalaun के एट थाने के अंतर्गत आने वाले गांव ऐंधा की रहने वाली रोशनी अहिरवार(22) का बीते 1 वर्ष से अधिक से कस्बे के ही पास एक गांव के रहने वाले राज उर्फ आतिश अहिरवार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों के एक ही जाति के होने की वजह से उनके परिजनों ने भी शादी की सहमति दे दी थी । वहीं बीते 2 महीने से छात्रा और आरोपी के बीच बातचीत बंद थी जिसके बाद आरोपी ने क्षुब्ध होकर छात्रा की हत्या कर दी ।
बताया जा रहा है कि छात्रा को मारने के उद्देश से आरोपी पहले से ही कस्बे में घात लगाए बैठे हुए थे । वहीं करीब 11.30 बजे परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को आरोपियों ने गोली मार दी । घटना के बाद कस्बे में अफरा तफरी मच गई। बाइक सवार आरोपियों को पकड़ने के लिए भीड़ दौड़ी पर वो भागने में कामयाब रहे ।
क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई । उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने बताया कि सोमवार करीब 11.30 बजे एट कस्बे के कोटरा चौराहे के पास परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं मृत छात्रा के पिता ने आरोपी राज अहिरवार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है । पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित की थीं। वहीं पकड़े गए आरोपी ग्राम जमरेही,कोतवाली कदौरा निवासी राज अहिरवार ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद उसने गाड़ी की नंबर प्लेट एक झाड़ी में छुपा दी थी और घटना के समय पहने गए कपड़ों को भी उसने एक नदी में फेंक दिया है । वहीं आरोपी की निशानदेही पर सामान बरामद करने गई पुलिस टीम पर भी आरोपी ने हमला किया ।
एसपी इराज राजा ने बताया कि जब टीम आरोपी को लेकर बरामदगी के लिए पहुंची तो मौका पाकर उसने कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह की पिस्टल छीन ली और भागने के प्रयास में फायरिंग करने की कोशिश करने लगा हालांकि वह गोली चलाने में कामयाब नहीं हुआ। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की जिससे उसके पैर में एक गोली लगी है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।