Categories: News

Jahangirpuri: जहांगीरपुरी की ये तस्वीरें बताती हैं कि देश के लोकतंत्र पर चला MCD का बुलडोजर, तस्वीरों में देखें लोगों का दर्द

Published by
Jahangirpuri

Jahangirpuri: हनुमान जयंती मौके पर जहांगीरपुरी में हुए फसाद के बाद नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह कार्रवाई पर रोकने का आदेश भी जारी किया था, लेकिन अदालतें उजमा यानी सर्वोच्च न्यायालय की भी अवमानना करते हुए दो घंटे बाद भी MCD का बुलडोजर तोड़फोड़ करता रहा। यह कार्रवाई तब रुकी जब CPM नेता वृंदा करात सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर लेकर जहांगीरपुरी पहुंचीं।

इस पोस्ट में

अवैध निर्माण के खिलाफ MCD की कार्रवाई

Jahangirpuri

बीती 16 अप्रैल के बाद दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाके पर लोगों नज़र टीकी हुई थी। बुधवार 20 अप्रैल को यहां हुई विध्वंस की  कार्रवाई दिनभर सुर्खियों में रही थी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाके में कई ‘ निर्माण को ढाह दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान कई मार्मिक तस्वीरें आईं, जिसमें लोग गुस्से में और रोते-बिलखते भी नजर आएं , जिसे देखकर हर किसी का हृदय द्रवित हो उठता है। जहांगीर हुई इलाके में जब MCD का तोड़फोड़ का दंगल मचा हुआ था तब कई लोगों ने अपने वैध दस्तावेज भी बताए थे।

इनमें कई ऐसे लोग शामिल थे जिनकी दुकानों को अवैध करार देकर तोड़ दिया गया, वो लोग भी रोते दिखे जिनके पास सारे कागज थे, फिर भी उनकी दुकान पर MCD ने बुलडोजर चला दिया।  इस डेमोलिशन ड्राइव ने लोगों को भी अंदर से तोड़ कर रख दिया। हमने यहां पर इस डेमोलिशन ड्राइव की कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसे देखकर लगता है कि यह बुलडोजर भारत देश के लोकतंत्र पर चला है,

MCD की तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान बंद गेट के पीछे से विरोध करते स्थानीय लोग।

Jahangirpuri



सुप्रीम कोर्ट ने जमियत उलमा ए हिंद क अपील के बाद नगर निगम की इस कार्रवाई पर स्टे ऑर्डर दिया था। इसके बावजूद भी MCD का बुलडोजर इलाके के कथित अवैध ढांचों पर दो घंटे तक चलता ही रहा।

MCD की कार्रवाई के कारण गुस्से में स्थानीय महिला मीडिया को जानकारी देती हुईं।

Jahangirpuri

लाचार स्थानीय लोग

Jahangirpuri

जहांगीरपुरी के इस शख्स ने गुस्से में मीडिया को वहां से चले जाने को कहा। शख्स का ने कहा कि मीडिया सही तथ्यों को नहीं बता रही है।

MCD की कार्रवाई के बाद अपने सामान के साथ खड़ी महिला

Jahangirpuri

जहांगीरपुरी में एक मस्जिद के बाहर बने ढांचे को भी गिरा दिया गया

Jahangirpuri

बुलडोजर से दुकानों को गिराए जाने के बाद अपने बिखरे हुए को सामान ले जा रहे लोग

Jahangirpuri


स्थानीय लोगों ने कहा कि MCD से उन्हें इस अभियान को लेकर कोई सूचना या नोटिस नहीं दी थी। उस
बाद MCD की तरफ से यह कहा गया कि सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को गिराने के लिए कोई पूर्व नोटिस जारी करने की आवश्यकता नहीं है।

विध्वंस कार्य के दौरान जहांगीरपुरी में तैनात अर्द्धसैनिक बलों के जवान।

Jahangirpuri

सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 11 बजे के आसपास स्टे ऑर्डर भी दे दिया था लेकिन MCD ने ये कहकर कार्रवाई जारी रखी गई कि उसे अब तक कोई भी ऑर्डर या सूचना नहीं मिली है। उस बाद सवा 12 बजे तक जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलता ही रहा था। आदेश पहुंचने के बाद MCD ने अपनी कार्रवाई तो रोक दी लेकिन तब तक कई लोगों की रोजीरोटी कपूर बुलडोजर चला चुका था।

वीडियो- जहांगीरपुरी हिंसा ने पलट दी औरतों की ज़िन्दगी, बुलडोजर चलने से पहले ऐसे छलका महिलाओं का दर्द

https://www.thelallantop.com/videos/we-reached-out-to-women-of-jahangirpuri-to-find-out-what-problems-are-they-facing/

जहांगीरपुरी में टीम भेजेगी टीएमसी

Jahangirpuri

तृणमूल कांग्रेस ने सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित जहांगीरपुरी इलाके में फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजने का फैसला किया है। यह टीम शुक्रवार को दिल्ली जहांगीरपुरी क्षेत्र पहुंचेगी। छह सांसदों वाली टीम पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

शशि थरूर ने घेरा सरकार को

कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने सरकार की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का काम राष्ट्र का निर्माण करना है, उसे गिराना नहीं है। अपने इस शर्मनाक आचरण से इस सरकार ने नागरिकों का विश्वास खो दिया है। समग्र विश्व में भारत की छवि गिर रही है। शशि थरूर ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के जारी होने के चार घंटे बाद तक विध्वंस जारी भी रहा।

यह अवैध, मनमाना और असंवैधानिक है, क्योंकि पीड़ितों को कोई भ नोटिस नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि गरीबों के घरों और दुकानों को इस प्रकार नष्ट करना बिल्कुल आपराधिक कृत्य है, इसके लिए गंभीर कार्रवाई होनी चाहिए।  डराने-धमकाने की यह नई तकनीक हमारे देश के लिए अयोग्य है। यह देश के संविधान के मूल्यों पर हमला है।

जहांगीरपुरी हिंसा में जब अमित शाह ने संभाली आरोपी पर कार्रवाई की कमान,48 घंटे की बुलडोजर कहानी

18 भाषा में गाना गाता हैं ये बच्चा संस्कृत में कितना अच्छा लग रहा ये गाना


गुंडागर्दी और लफंगई रोकथाम के लिए भाजपा मुख्यालय में चला दो बुलडोजर -मनीष सिसोदिया

Jahangirpuri

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अराजकता का माहौल बनाया हुआ है। यह पार्टी चारों तरफ मनमानी, गुंडई और लफंगई का नाम बन चुकी है। अगर इस गुंडागर्दी और लफंगई को बंद करना है तो इसका सबसे सरल तरीका यह है कि भाजपा के मुख्यालय में ही बुलडोजर चला दो। ऐसा करने से लफंगों के मुख्यालयों में अपने आप ही बुलडोजर चल जाएगा।

Recent Posts