Categories: News

Jahangirpuri Violence: पढ़िए बवाल के बाद किसने क्या बयान दिया

Published by
Jahangirpuri Violence

Jahangirpuri Violence: बीती 16 अप्रैल की शाम को हनुमान जयंती के जुलूस पर हुए पथराव और हिंसा के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है। अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 14 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है । फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है जहां मामले की सुनवाई होगी। बता दें कि एक पक्ष ने दिल्ली पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।

Jahangirpuri Violence

बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती का जुलूस जहांगीरपुरी के E ब्लॉक से शाम सवा चार बजे निकला था।कई ब्लाकों से होते हुए जुलूस शाम करीब 6.30 बजे C ब्लॉक स्थित मस्जिद के पास पहुंचा जहां दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। हिंसा के मुख्य अभियुक्त अंसार की पत्नी सकीना ने बताया पत्रकारों से बताया कि जब जुलूस मस्जिद के पास आया तब रोजे खुलने का समय था। वह लोग शोर शराबा बहुत कर रहे थे । मेरे पति ने वहां जाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की लेकिन कहासुनी बढ़ गयी और बवाल हो गया। सकीना ने कहा कि उसका पति अंसार निर्दोष है।

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की की अपील

Jahangirpuri Violence

बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा के बाद कई लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए बयान दिए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा,” दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील है, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें। मैंने उपराज्यपाल से बात भी की है, उन्होंने आश्वासन दिया कि शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Jahangirpuri Violence


वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा,” दिल्ली CM ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का काम केंद्र का है, उनका काम क्या है? उनका काम शांति भंग करने वालों को बिजली, पानी, राशन मुफ्त देना है। उनको दामाद की तरह बसाओ और जहांगीरपुरी इलाकों में दंगे कर देश-दिल्ली का माहौल खराब करे”

वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने भी बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान का जवाब देते हुए कहा,” आप ने भी ग्रेटर कैलाश में अपनी शोभा यात्रा के माध्यम से पूरे मनोयोग से हनुमान जन्मोत्सव मनाया, जिसमें दिल को छू लेने वाले आपसी संबंध और सम्मान को देखा गया. ऐसा क्यों है कि ‘आप’ के कार्यक्रमों में ऐसी हिंसा नहीं होती है. ये सब केवल तभी होता है जब भाजपा इसका आयोजन करती है? यह स्पष्ट है कि भाजपा गुंडों और ठगों की पार्टी है जो केवल हिंसा पैदा करने और दंगे भड़काने की परवाह करते हैं.”

वहीं उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से(जहां हिंसा हुई) सांसद और गायक हंसराज हंस ने मीडिया में बयान दिया ,”मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हर धर्म में कुछ बुरे तत्व हैं, वे ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके पीछे कुछ विदेशी ताकतें हो सकती हैं जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं।”

Jahangirpuri Violence

वहीं पूर्वी दिल्ली से सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हिंसा में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,” शोभायात्रा पर हुआ पथराव बहुत ही दुखदायी है और ये दिल्ली की सोच और दिल्ली के कल्चर के खिलाफ है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

फोरेंसिक टीम ने हिंसाग्रस्त इलाके का किया दौरा

Jahangirpuri Violence

बीती 16 अप्रैल को C ब्लॉक जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की जांच करने क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है । यह टीम यहां से साक्ष्य और नमूने एकत्र करेगी ।

Jahangirpuri Violence


बवाल के बाद इलाके में चाक चौबंद है सुरक्षा व्यवस्था

इलाके में पसरे तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है। बवाल के बाद से ही समूचे इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती है हालांकि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है ।

ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Viral

“ना बुरे हिंदू और ना बूरे मुसलमान, जो इन दोनों को आपस में लड़ाते हैं वह इंसान है बेकार “- यहां तस्वीरों में देखें अपना हिंदुस्तान

Jahangirpuri Violence

डीसीपी उत्तर-पश्चिमी ऊषा रँगनानी ने कहा,” जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। वह पहले जहांगीरपुरी थाने के तहत डकैती और हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था। अब तक 21 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है और 2 नाबालिगों को पकड़ा गया है।”

वहीं विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने मीडिया से बात करते हुए स्थिति की जानकारी दी।

Jahangirpuri Violence

उन्होंने कहा,” मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 2 किशोरों को भी हिरासत में लिया है, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली के सभी इलाकों में पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।”


Recent Posts