Jackie Shroff : आज है जैकी श्रॉफ का जन्मदिन,,जानिये क्या है, जैकी श्रॉफ की कहानी….

Published by

Jackie Shroff : आपको पता होगा कि आज जैकी श्रॉफ का जन्मदिन है। आज जैकी श्रॉफ को शायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानता हो, आज वह अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो आज इस अवसर पर यह आवश्यक है, कि उनके जीवन के कुछ खास पहलुओं पर से पर्दा हटाया जाये। और उनके फैन्स को उनके बारे में कुछ बताया जाये, तो आज इस लेख में हम जैकी श्रॉफ के बारे में कुछ रोचक बातें साझा करेंगे आप सभी ध्यान से पढ़ें।

क्या है जैकी श्रॉफ का असली नाम…

Jackie Shroff

सबसे पहले जैसी श्रॉफ के नाम पर बात करते हैं। तो आपको बता दें कि उनका असली नाम जय किशन काकू भाई श्रॉफ है|उन्होंने काफी समय से लोगों का मनोरंजन किया और हिंदी के अलावा भी अन्य भाषाओं में फिल्में बनाई| आज उनके पास काफी सारा पैसा और शोहरत है और उनका बेटा टाइगर श्रॉफ भी एक्शन मूवी के लिए काफी ज्यादा फेमस है इसके अतिरिक्त लोग उन्हें जग्गू दादा कहकर बुलाते हैं।

Jackie Shroff को था खाना बनाने का शौक

आपको बता दें जैकी श्रॉफ की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी,उनके पास पढ़ाई करने के लिए भी पैसे नहीं थे जिसके कारण उन्हें अपनी पढ़ाई 11वीं करके ही छोड़नी पड़ी।इसके बाद वह नौकरी की तलाश में निकल गए। उनका पसंदीदा काम खाना बनाना था और उन्हें काफी अच्छा खाना बनाना आता था।

कैसे शुरू हुआ मॉडलिंग का दौर……

Jackie Shroff

स्थिति खराब होने की वजह से एक दिन श्रॉफ ताज होटल में काम करने के लिए पहुंचे लेकिन उनको वहां पर कोई भी काम नहीं मिला।अब वाह काम की तलाश में निकलने लगे।
एक दिन और बस स्टैंड पर खड़े थे उनकी अच्छी शरीर को देखकर एक शख्स ने उनको मॉडलिंग का ऑफर दिया,उस समय उनको पैसे की सख्त जरूरत थी इसलिए उन्होंने वह काम करना शुरू कर दिया।

छात्रों का केस वापस हो इसलिए पिछले 5 दिन से भूखे बैठे है ये प्रोफ़ेसर

छात्रों ने राष्ट्रपति से माँगी इच्छा मृत्यु, जाने क्या है वजह…

कैसे बने सुपरस्टार

Jackie Shroff को मॉडलिंग काफी ज्यादा मेहनत करने के बाद सुभाष भाई की एक फिल्म मैं हीरो बनने का मौका मिल गया।उसके बाद वह फिल्म सुपरहिट हो गया।उसके बाद उनकी जिंदगी रातो रात बदल गई |अब वह एक सुपरस्टार हो गए उनके बारे में उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने एक आर्टिकल में कहा था की मेरे पिता सुपरस्टार बनने के बाद भी काफी समय तक चाल में ही रहे।

Recent Posts