IPL Final 2023: रविवार रात को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल की दो धुरंधर टीमों के बीच फाइनल मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका। टॉस होने के ऐन वक्त पहले शुरू हुई बारिश ने स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों सहित दुनियाभर में ऐतिहासिक फाइनल मैच देखने बैठे क्रिकेट फैंस को मायूस कर दिया और बिना एक भी ओवर फेंके मैच को रिजर्व डे अर्थात अगले दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। टाटा आईपीएल –2023 की टेबल टॉपर्स सीएसके एवम जीटी के बीच फाइनल मैच अब सोमवार 29 मई को इसी स्टेडियम में तय समय से खेला जाएगा।
इस पोस्ट में
रविवार 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले आई बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि अंपायरों ने एक भी गेंद फेंके बिना मैच रिजर्व डे के लिए मुल्तवी कर दिया। बता दें कि टॉस से ठीक पहले बारिश आ गई जिससे मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका। वहीं उम्मीद की जा रही थी कि कुछ देर में बारिश रुकने से मैच शुरू होगा पर ऐसा हो नहीं सका । अंपायरों ने रात करीब 10.30 बजे तक बारिश के रुकने का इंतजार किया। बता दें कि बारिश यदि 11.56 बजे तक भी रुक जाती तो 5–5 ओवर का खेल संभव था पर बारिश ने कोई मौका नहीं दिया जिससे मैच अगले दिन कराने का निर्णय लिया गया।
टाटा आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट का फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। बता दें कि 2008 से शुरू हुई दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में आज तक कोई भी फाइनल मैच रिजर्व डे में नहीं खेला गया है।
देखिए जब म्यूजिक टीचर मैथ्स टीचर बन जाए तो कैसे पढ़ाएगा
Virat Kohli का सपना फिर टूटा, गुजरात से हारकर RCB प्लेऑफ्स की रेस से हुई बाहर
अहमदाबाद स्थित देश के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को रिजर्व डे पर खेले जाने वाले फाइनल मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है । मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में आज भी बारिश के आसार हैं । बता दें कि फाइनल मैच में बारिश की 10 % की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि रविवार को मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अनुमान नहीं लगाया गया था पर शाम होते ही झमाझम बारिश हुई थी वहीं आज यानी सोमवार को विभाग ने 10% बारिश की संभावना जताई है इसके अलावा मौसम साफ रहने के भी आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि मैच के वक्त तेज हवाएं चल सकती हैं ।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस के बीच कांटे की टक्कर रही है । बता दें कि 4 बार की चैंपियन और रिकार्ड 10 वीं बार आईपीएल फाइनल खेल रही CSK अपने पांचवे खिताब की तलाश में है तो वहीं नई नवेली बनी जीटी लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए बेताब है । इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह तीसरा मैच होगा। बता दें कि इस सीजन खेले गए दो मुकाबलों में से दोनो टीमों ने 1–1 मैच जीते हैं। वहीं क्वालीफायर मुकाबले में CSK ने गुजरात को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी । दोनो के बीच आईपीएल के अब तक चार मैचों में गुजरात ने 3 मैच जीते हैं ।
जहां रविवार को एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द करने और अगले दिन खेलने का फैसला किया गया वहीं आज भी यदि बारिश होती है और खेल हो नहीं पाता तो ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आखिर दोनों टीमों में से ट्रॉफी किसे सौंपी जाएगी। बता दें कि बीसीसीआई के इस मामले में नियम स्पष्ट हैं । नियमों के मुताबिक यदि आज भी बारिश ने खलल डाला और खेल रद्द हुआ तो गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित किया जायेगा । नियमों के मुताबिक ऐसी स्थिति में गुजरात ट्रॉफी ले जायेगी क्योंकि लीग स्टेज में टीम टेबल टॉपर रहकर सबसे अधिक अंक अर्जित किए थे । हालांकि संभावना यही जताई जा रही है कि मैच में आज बारिश खलल नहीं डालेगी ।