इस पोस्ट में
iPhone 14 Pro: ऐपल अक्सर अपने महंगे स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। ऐपल का नया iPhone 14 स्मार्टफोन साल 2022 के सितंबर में लॉन्च होने वाला है जो कि अब तक सबसे महंगा स्मार्टफोन होने की उम्मीद है।
Apple iPhone 14 Pro और Pro Max होगा इतिहास का सबसे महंगा फोन, इतनी हो सकती है कीमत, जानेंगे पूरी डिटेल्स
अगर आप भी नए ऐपल आईफोन 14 (iPhone 14) सीरीज के स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा झटक लग सकता है, क्योंकि iPhone 14 की कीमत उम्मीद से कहीं ज्यादा हो सकती है। ऐसा दावा सुनने में आ रहा है कि IPhone 14 और iPhone 14 प्रो Max दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन होने वाला है। आपको बता दें कि एक तरफ जहां पूरी दुनिया महंगाई की चुनौतियों का सामना कर रही है। वहीं ऐपल आईफोन पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है।
लीक रिपोर्ट की मानें, तो iPhone 14 प्रो की कीमत 1,099 डॉलर तक होगी, जो कि iPhone 13 Pro से करीब 100 ज्यादा है। वही अगर बात करे iPhone 14 प्रो Max के 128GB वेरिएंट की कीमत करीब 1,199 डॉलर तक होगी। यह वेरिएंट भी पिछले iPhone 13 से 100 डॉलर तक ज्यादा है। ऐसे में ये उम्मीद है कि iPhone 14 Pro Max इतिहास का सबसे महंगा iPhone हो जायेगा। इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,699 डॉलर रखी जा सकती है। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 Plus और iPhone 14 Max की कीमत iPhone 14 Pro Max के मुकाबले 200 डॉलर कम होगी।
अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है
IPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो Max स्मार्टफोन में A16 बायोनिक प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाता है। फोन के 128GB मॉडल को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 120Hz OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के रिपय में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। iPhone 14 सीरीज के लोअर मॉडल में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए 3,200 mAh बैटरी मिलेगी। iPhone 14 प्रो Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले दी गई है। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,323 mAh की बैटरी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 6GB रैम ऑप्शन दिया जा सकता है।