Interesting Facts: महज 9 साल के बच्चे का खुराफाती दिमाग, गूगल की मदद से घर से भागा, Free में किया 2700 Km का फ्लाइट में ट्रैवल

Published by
Interesting Facts

Interesting Facts: इंटरनेट जानकारी का दरिया है। यहां हमें सिर्फ एक ही क्लिक में किसी भी एक ही विषय पर बेशुमार आर्टिकल, वीडियो, रिसर्च जनर्ल सबकुछ ही चंद सेकेंड में मिल जाता है। हां, अब आखिर तो यह एक टेक्नोलॉजी ही है जो मानव शरीर का स्थान तो नहीं ले सकती। ये टेक्नोलॉजी ही कई बार हमारे लिए मुसीबत का कारण भी बन सकती है। ठीक ऐसा ही कुछ ऐसा ही ब्राज़ील के 9 साल के बच्चे के साथ हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राज़ील के महज 9 साल के लड़के ने गूगल पर ‘हवाईजहाज़ में बिना किसी को पता चले कैसे करें सफ़र’ सर्च किया। बात सिर्फ इस रिसर्च तक सिमित नहीं थी लेकिन इस खुराफाती दिमाग वाले बच्चे ने घर से 2700 किलोमीटर दूर तक का ट्रैवल भी कर लिया।

सिक्योरिटी को भी दिया चकमा

Interesting Facts स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 साल का ये बच्चा मनौस (Manaus) स्थित अपने घर से भाग गया था । उस बाद Latam Airlines की फ़्लाइट में बैठकर वो गुआरुलहोस, ग्रेटर साओ पाउलो (Guarulhos, Greater Sao Paulo) भी पहुंच गया।‌ इस नौ साल के मास्टरमाइंड ने न सिर्फ़ आम जनता के बल्की सिक्योरिटी की भी चकमा दिया और सभी की नज़रों से आराम से निकल गया। फ़्लाइट इन ट्रांज़िट में था तब ही क्रू के मेम्बर्स ने देखा कि इस बच्चे के साथ कोई भी व्यस्क नहीं है। क्रू मेम्बर्स ने फ़ेडरल पुलिस और गार्जनशिप काउंसिल को सूचित किया। गार्जनशिप काउंसिल ने इस बच्चे के बारे में सभी जानकारियां एकत्रित की कोशिश की थी।

परिवार ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Interesting Facts उस बाद इस बच्चे की पहचान का पता चल गया। इस नौ साल के बच्चे का नाम इमानुएल मार्क्स डे ओलिवेरा (Emanuel Marques de Oliveira) है। इमानुएल के परिवार ने 26 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रात के तकरीबन 10 बजे उसकी मां के पास फ़ोन आया और इमानुएल की खोज-खबर मिली है। इस बच्चे को रातभर गार्जनशिप काउंसिल के शेल्टर में रखा गया और अगले दिन फ़्लाइट से वो अपने घर पहुंचा।

Arman babu महज 10 साल की उम्र में Bhojpuri song का सुपरस्टार बन गया

“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

आखिर इतना कम उम्र बच्चा 2700 Km दूर कैसे जा पहुंचा?

अब यहा पर सोचने वाली बात तो यह है कि गूगल सर्च करके इतना कम उम्र बच्चा 2700 Km दूर कैसे जा पहुंचा? पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान बच्चे के साथ हिंसा, अब्यूज़ के कोई भी सुबूत नहीं मिले है। मुमकिन है कि है कि वो साओ पाउलो में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलना चाहता हो।

Interesting Facts

Recent Posts