Categories: Newsन्यूज़

विदाई समारोह में जनता का प्यार देखकर भावुक हुए सब इस्पेक्टर:

Published by

ऐसा होना चाहिए जनता और पुलिसकर्मियों के बीच रिश्ता :-

लोगों ने रोते हुए दी सब इंस्पेक्टर विशाल पटेल को विदाई

एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत बायरल हो रहा है। जिसमें विदाई समारोह चल रहा है। इस समारोह में एक पुलिसकर्मी के ऊपर फूलों की बरसात की जा रही है। और सभी लोग एक-एक करके पुलिसकर्मी के गले लग कर रो रहे हैं। यह वीडियो गुजरात के खेड़ाब्रह्मा कस्बे में पीएसआई विशाल पटेल के विदाई समारोह का है। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर विशाल पटेल का स्थानीय लोगों और स्टाफ से अच्छा व्यवहार रहा है। और वह एक कर्तव्यनिष्ठ सब इंस्पेक्टर हैं, जो अपना कर्तव्य बड़ी ईमानदारी से करते हैं।वह जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुनते हैं। इसलिए सब इंस्पेक्टर विशाल पटेल का जनता से और अपने खुद के स्टाफ से गहरा रिश्ता जुड़ गया था । खेड़ा ब्रह्मा कस्बे में 2 साल कार्यरत रहने के बाद उनका तबादला हुआ । इसके लिए वहां के निवासी और स्टाफ ने एक बाकायदा समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में लोगों ने उनके ऊपर फूलों की बरसात की और भावुक विदाई दी । लोगों का इतना प्यार देखकर सब- इंस्पेक्टर विशाल पटेल भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाए और वह भी रोने लगे।

वीडियो देखकर जनता ने की सब इंस्पेक्टर विशाल पटेल की तारीफ :-

सबइस्पेक्टर विशाल पटेल को कर्तव्य निष्ठता, काम के प्रति जुझारू पन और जनता की शिकायतों को लेकर सजगता ने विशाल पटेल को लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया। एक ओर तो देश में पुलिस का घिनौना चेहरा दिखाया जा रहा है, जो आरोपियों को थाने में ले जाकर उनको मौत के घाट तक उतार देते हैं। ऐसे पुलिस वालों के बीच सब इंस्पेक्टर विशाल पटेल एक मिसाल के रूप में उभरे हैं। जिस जिस ने यह वायरल वीडियो देखा है सबने विशाल पटेल की तारीफ की है। सभी ने कहा है कि जनता को ऐसे सेवक की आवश्यकता है । बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है जब जनता और पुलिसकर्मी का रिश्ता गहरा होता है। नहीं तो जनता और पुलिस कर्मियों के बीच एक रेखा खिंची होती है। पुलिसकर्मी तो ऐसे होने चाहिए कि जिनके तबादले पर लोग रोए।

…………………………….समाप्त ……………………….

Share
Published by

Recent Posts