Indian Railways: दक्षिण भारत यात्रा करने की इच्छा रखने वाले पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही राहत भरी खबर सामने आई है। आईआरसीटीसी (Indian railway category and tourism corporation) ने 7 ज्योतिर्लिंग के बाद दक्षिण भारत यात्रा के लिए एक और स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है।
इस पोस्ट में
ये ट्रेन गोरखपुर से 14 नवंबर को संचालित होगी। जो कि वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ, कानपुर तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए ही दक्षिण भारत यात्रा के लिए भी रवाना होगी। इन स्टेशनों पर यात्रियों को बैठने तथा उतरने की सुविधा मिलेगी। 9 दिन और 8 रात के लिए रवाना होगी ट्रेन।
बता दें कि स्वदेश दर्शन यात्रा 9 दिन और 8 रात में दक्षिण भारत की यात्रा पूरी कराएगी। इसी दौरान श्रद्धालु मलिकार्जुन तथा रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, मदुरई तथा करनूल आदि का भ्रमण कर सकेंगे। नाश्ता तथा खाना भी शाकाहारी ही मिलेंगे। ठहरने के लिए धर्मशाला तथा स्थानीय यात्रा के लिए बसों की व्यवस्था रहेगी। IRCTC ने शयनयान श्रेणी की कोच वाली इस ट्रेन में प्रति यात्री ₹17640 किराया निर्धारित किया जाएगा।
बता दें कि लोगों की सुविधा के लिए मासिक किस्त यानी कि ईएमआई का भी विकल्प दिया गया है। एकमुश्त किराया वाहन करने में अक्षम यात्री मासिक किस्त का भी लाभ उठा सकते हैं। IRCTC ने ₹615 प्रति माह मासिक किस्त निर्धारित किया है। IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। IRCTC की वेबसाइट या फिर कार्यालय से टिकट बुक करा सकते हैं।
Sardar patel से जुड़ी ये बाते आपको नही पता होंगी
आपको बता दें कि इच्छुक लोग IRCTC की वेबसाइट या फिर कार्यालय से टिकट बुक करा सकते हैं। इसकी वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। गोरखपुर से 15 अक्टूबर को 7 ज्योतिर्लिंग के लिए पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन चली थी। हालांकि पहली स्वदेश दर्शन यात्रा ट्रेन की सफलता से उत्साहित IRCTC ने 1 महीने के अंदर ही दूसरी ट्रेन की घोषणा कर दी है।
आईआरसीटीसी द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत लांच किए गए इस टूर पैकेज के दौरान ही, पर्यटक को इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा।