India First UPI ATM: यह यूपीआई कार्डलेस निकासी ऐसे समय में हुई है जब ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में आरोप अक्सर लगाए गए हैं। यूपीआई एटीएम एक ऐसी मशीन है जिससे हम फिजिकल कार्ड के इस्तेमाल के बिना ही यूपीआई से कैश हासिल कर सकते हैं। चलिए आगे हम आपको इस मशीन से कैश निकालने का स्टेप बाय स्टेप तरीका भी बता रहे हैं।
इस पोस्ट में
आपको मोबाइल में UPI ऐप है, लेकिन आपको कैश की आवश्यकता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के दौरान नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सहयोग से हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) ने भारत का पहला यूपीआई-एटीएम (India’s first UPI-ATM) लॉन्च किया है। इसकी मदद से हम बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल पाएंगे।
हिताची का यूपीआई-एटीएम व्हाइट लेबल एटीएम (WLA) के रूप में शुरू किया गया। इससे कार्डलेस कैश की फैसिलिटी मिलेगी और साथ ही अब फिजिकल ATM रखने की भी आवश्यकता नही होगी। यह एक ऐसा एक्सपीरियंस देगा जो कुछ बैंकों के ग्राहकों को ‘QR-based cashless withdrawals’ फैसिलिटी का इस्तेमाल करने की परमिशन देगा।
व्हाइट लेबल एटीएम का मतलब होता है कि इनकी ओनरशिप और ऑपरेशन गैर-बैंकिंग संस्थाओं के पास होता है। वैसे, यह एटीएम मशीन के समान ही होता है, लेकिन थोड़ा अलग है। आमतौर पर जब आप अपने बैंक से पैसे निकालना चाहते हैं, तो एटीएम पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सरल भाषा में कहे तो व्हाइट लेबल एटीएम एक प्रकार की एटीएम (Automated Teller Machine) होती है जिसे एक वित्तीय संस्था या बैंक द्वारा तैयार किया जाता है, लेकिन उसे दूसरी संस्थाओं या व्यापारों को उनके ब्रांड या नाम पर उपयोग करने की अनुमति दी जाती है। इसका मतलब है कि व्हाइट लेबल एटीएम किसी बैंक या वित्तीय संस्था के द्वारा नहीं चलाई जाती है, लेकिन उसकी सेवाओं का उपयोग उनके नाम पर होता है।
इसका उदाहरण यह है कि एक बैंक एक अन्य वित्तीय संस्था के लिए व्हाइट लेबल एटीएम तैयार करेगा और उनके लोगो और ब्रांडिंग का उपयोग करेगा, लेकिन उपयोगकर्ताओं का Financial Account उस दूसरी संस्था में होता है।
कैमरा मैन फोकस मारो फोकस इनका ये लाईन खूब वायरल हो गया
क्या India होगा Bharat तो क्या ठप हो जाएंगी भारतीय साइट्स? यहां है पूरी डिटेल
India First UPI ATM मशीन की लॉन्चिंग पर आनंद महिंद्रा ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने देश में हो रहे डिजिटलीकरण की सराहना की है। साथ ही उन्होंने अपने फोन को भी सही जगह पर रखने का अनुरोध किया है।