Categories: News

IITian ChaiWala: IIT & NIT Student सड़कों पर ठेलो में बेचते हैं चाय, कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Published by

IITian ChaiWala: कहते हैं कि अगर सफलता हासिल करनी हो तो भीड़ से अलग हटकर सोचना बहुत जरूरी है। इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण आपके सामने आया है। बिहार के आरा का IITian Chaiwala दुकान। वैसे तो चाय की दुकान पर लोगों को कई मुद्दे पर चर्चा करते पाया जाता है। लेकिन बिहार का ये चाय का दुकान खुद ही अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।

IITian ChaiWala

बहुत रोचक है दुकान खोलने के पीछे का कारण

आपको बता दें कि बिहार के आरा में खुले IITian Chaiwala का दुकान अनोखा है। यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में लोग चाय पीने आते हैं। इस दुकान पर भीड़ की बस एक वजह है वह है इसका अनोखा नाम। IITian Chaiwala दुकान खोलने के पीछे का कारण भी बहुत रोचक है।

IITian ChaiWala

संयुक्त स्टार्टअप 4 छात्रों ने शुरू किया

IITian Chaiwala दुकान IIT & NIT में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने खोला है। इसको खोलने वाले छात्रों में IIT Madras में Data science के स्टूडेंट रणधीर, IIT khadakpur के छात्र अंकित कुमार, BHU में पढ़ रहे इमाग समीन एवं NIT सूरत के छात्र सुजान कुमार शामिल है। बता दें कि इन 4 छात्रों ने संयुक्त स्टार्टअप शुरू किया है।

जब मनीष कश्यप ने हमारे ऑफिस में मारा छापा

IAS बनने के बाद भी यह अफसर पिता के साथ करता है खेती, मां करती है मनरेगा में मजदूरी

रोजगार देने के मकसद से खोला गया दुकान

दरअसल देश में विभिन्न संस्थाओं में पढ़ने वाले इन दोस्तों का यह कहना है कि ये दुकान रोजगार देने के मकसद से खोला गया है। यह सभी दोस्त पहले एक ही सेंटर पर Engineering की तैयारी कर रहे थे। इन स्टूडेंट का यह कहना है कि अभी एक ही दुकान है। लेकिन आगे और भी दुकान खोलेंगे।

नौकरी मिल जाती है 2 से 4 लोगों को इस दुकान में

आपको बता दें कि इस दुकान में 2 से 4 लोगों को नौकरी मिल जाती हैं। हालांकि दुकान में 10 फ्लेवर की चाय मिलती हैं। हर एक चाय की कीमत ₹10 है। हालांकि इस दुकान पर भी भारी संख्या में लोग चाय पीने आते हैं। दुकान खोलने वाले छात्रों का यह कहना है कि इस दुकान से अभी तक अच्छी कमाई हो चुकी हैं।

Recent Posts