IAS: बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । बिहार में कार्यरत 2011 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार अजीबोगरीब मुसीबत में फंस गए हैं । बिहार सरकार ने उन पर नजर ए इनायत करते हुए इतने विभागों की जिम्मेदारियां दे दी हैं कि उनके नाम लिखने के लिए नेमप्लेट भी छोटी पड़ जा रही है । आईएएस अधिकारी ने अब ट्वीट शेयर कर अपना दुख बयां किया है ।
इस पोस्ट में
2011 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल कुमार के पास एक– दो नहीं बल्कि 7 विभागों की जिम्मेदारी है । आईएएस अधिकारी को दिक्कत तब आई जब उन्हें अपने पास के सारे विभागों के नाम दरवाजे के बाहर नेमप्लेट में लिखवाने पड़े । 7 बड़े विभागों के नाम लिखने में नेमप्लेट छोटी पड़ गई । दरअसल बात ये है कि आईएएस राहुल कुमार को जिन विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनके नाम इतने बड़े बड़े हैं कि एक ही नेमप्लेट में आ नहीं पा रहे । अब इसे राज्य सरकार की लापरवाही कहें कि इतने विभागों की जिम्मेदारी उन्हे सौंप दी गई कि आईएएस अफसर को ट्वीटर पर अपना दर्द बयां करना पड़ा ।
IAS: पूर्णिया और गोपालगंज के जिलाधिकारी रह चुके आईएएस अधिकारी राहुल कुमार ने अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है । ट्वीटर पर मजाकिया लहजे में नेमप्लेट की तस्वीर ट्वीट करते हुए आईएएस अफसर ने लिखा – एक ही जिले में काम करते हुए उन्होंने मुझे जितने विभाग दिए हैं उनके नाम इस नेमप्लेट पर अंकित करने की कोशिश की पर फिर भी एक छूट गया । उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि इस वक्त मैं स्वच्छ बिहार अभियान के मिशन डायरेक्टर के रूप में काम कर रहा हूं ।
IAS
आईएएस अधिकारी के रूप में बिहार में अपनी सेवाएं दे रहे राहुल कुमार के पास वर्तमान में 7 विभाग हैं । इन विभागों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है–
बता दें कि बिहार में कई ऐसे आईएएस हैं जो एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं । वहीं सीएम नीतीश ने आईएएस अधिकारियों को ट्विटर पर व्यस्त रहने की बजाय काम पर ध्यान देने की नसीहत भी दे चुके हैं ।
हर रंग के Helmet का होता है अलग–अलग इस्तेमाल; जानिए कौन पहनता है किस रंग का हेलमेट
घर वालों ने प्यार को स्वीकार नहीं किया तो आधी रात को भाग आए, अब चला रहे बेरोजगार कपल चायवाला
बिहार के पटना के रहने वाले राहुल कुमार 2011 कैडर के आईएएस अधिकारी हैं । उन्होंने साल 2010 में यूपीएससी की परीक्षा में 36 वीं रैंक लाकर आईएएस बने थे । उनकी छवि एक सुलझे और काम करने वाले अधिकारी के रूप बनी हुई है । यही वजह है कि पूर्णिया और गोपालगंज के जिलाधिकारी रहने और वहां अपेक्षानुरूप काम करने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें 7 विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है ।
आईएएस राहुल कुमार कई ग्रामीण मिशन से जुड़े होने के नाते अक्सर सीएम नीतीश कुमार के साथ दिख जाते हैं । वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समाधान यात्रा में दिख जाते हैं । बता दें कि राहुल कुमार आजीविका मिशन के सीईओ होने के नाते और कई अन्य विभागों का दायित्व संभालने के चलते वह सीएम नीतीश कुमार के साथ मीटिंग में भी दिख जाते हैं ।